बारह घंटे में महीने के औसत से दोगुनी बारिश दर्ज
Moradabad News - पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव से मुरादाबाद में 12 घंटे में 49 मिलीमीटर बारिश हुई, जो महीने के औसत से दोगुनी है। बारिश के कारण शहर के कई इलाकों में जलभराव हुआ और न्यूनतम तापमान 22 डिग्री सेल्सियस पर आ गया।...

पश्चिमी विक्षोभ के असर से उमड़कर घिरी काली घटाएं मुरादाबाद में खूब झमाझम बरसीं और बारह घंटे में महीने के औसत से दोगुनी बारिश दर्ज हो गई। जीआईसी स्थित राजकीय मौसम वेधशाला पर रविवार शाम पांच बजे से सोमवार तड़के पांच बजे के बीच 49 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई। मुरादाबाद में मई के महीने की औसत बारिश 22 मिलीमीटर है। प्री मॉनसून की काफी अच्छी बारिश होने के चलते जहां एक तरफ, शहर के कई इलाकों में जलभराव हो गया वहीं, मौसम भी काफी खुशगवार हो गया। रविवार शाम और सोमवार तड़के हुई बारिश के चलते मुरादाबाद में रात का न्यूनतम तापमान घटकर 22 डिग्री सेल्सियस पर आ गया जोकि औसत से दो डिग्री नीचे रहा।
मौसम विभाग की तरफ से जारी पूर्वानुमान के मुताबिक मुरादाबाद में अगले चार से पांच दिनों तक आसमान पर आंशिक रूप से बादल छाए रहेंगे। इस दौरान कभी-कभी हल्की बारिश होने या गरज चमक के साथ बौछारें पड़ने की संभावना बनी रहेगी। दिन का अधिकतम तापमान 35 डिग्री सेल्सियस या इससे थोड़ा कम ही बने रहने के आसार हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।