Illegal Occupation in Khairhani Village Removed by Revenue Team and Police राजस्व और पुलिस की टीम ने हटवाया खलिहान की जमीन से अवैध कब्जा, Lakhimpur-khiri Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsLakhimpur-khiri NewsIllegal Occupation in Khairhani Village Removed by Revenue Team and Police

राजस्व और पुलिस की टीम ने हटवाया खलिहान की जमीन से अवैध कब्जा

Lakhimpur-khiri News - राजस्व और पुलिस की टीम ने हटवाया खलिहान की जमीन से अवैध कब्जा खैरहनी गांव में चरागाह की भूमि पर छप्पर डालकर अवैध रूप से कब्जा करने वाले एक व्यक्ति

Newswrap हिन्दुस्तान, लखीमपुरखीरीSun, 4 May 2025 03:31 AM
share Share
Follow Us on
राजस्व और पुलिस की टीम ने हटवाया खलिहान की जमीन से अवैध कब्जा

बम्हनपुर, संवाददाता। खैरहनी गांव में चरागाह की भूमि पर छप्पर डालकर अवैध रूप से कब्जा करने वाले एक व्यक्ति को पुलिसकर्मियों के साथ पहुंची राजस्व टीम ने बेदखल कर दिया। इसके संबंध में गांव के ही एक युवक ने सीएम पोर्टल पर शिकायत की थी। निघासन कोतवाली क्षेत्र के खैरहनी गांव की चरागाह के खाते में दर्ज गाटा संख्या 206ख पर कुछ दिन पहले गांव के ही एक व्यक्ति ने अवैध रूप से छप्पर डालकर कब्जा कर लिया था। खैरहनी निवासी चंदन सोनी ने इसकी शिकायत मुख्यमंत्री पोर्टल पर दर्ज कराई थी। इसके बाद एसडीएम निघासन के निर्देश पर शनिवार को कानूनगो चेतराम राना सहित गांव पहुंची लेखपालों की टीम ने पुलिसकर्मियों के सहयोग से अवैध कब्जा हटवा दिया।

जमीन पर चढ़े छप्पर सहित अन्य सारा सामान हटा दिया गया। टीम में लेखपाल लावण्य गंगवार, अभिषेक राठौर, अनुज कश्यप सहित एसआई राजेंद्र तिवारी व सिपाही शामिल थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।