National Lok Adalat Preparations in Sant Kabir Nagar on May 10 प्रशासनिक अधिकारी अपने विभागों में करें लोक अदालत का आयोजन, Santkabir-nagar Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsSantkabir-nagar NewsNational Lok Adalat Preparations in Sant Kabir Nagar on May 10

प्रशासनिक अधिकारी अपने विभागों में करें लोक अदालत का आयोजन

Santkabir-nagar News - संतकबीरनगर, निज संवाददाता। आगामी 10 मई को आयोजित होने वाली राष्ट्रीय लोक अदालत के

Newswrap हिन्दुस्तान, संतकबीरनगरSun, 4 May 2025 03:31 AM
share Share
Follow Us on
प्रशासनिक अधिकारी अपने विभागों में करें लोक अदालत का आयोजन

संतकबीरनगर, निज संवाददाता। आगामी 10 मई को आयोजित होने वाली राष्ट्रीय लोक अदालत के तैयारियों के लिए शनिवार को जनपद के समस्त प्रशासनिक अधिकारियों के साथ जनपद न्यायालय सभागार में बैठक आयोजित हुई। बैठक की अध्यक्षता अपर जनपद न्यायाधीश-पॉस्को/नोडल अधिकारी लोक अदालत कृष्ण कुमार-पंचम ने की। उन्होंने समस्त प्रशासनिक अधिकारियों से कहा कि वे अपने-अपने विभाग एवं कार्यालय में 10 मई को राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन कर ज्यादा से ज्यादा वादों एवं मामलों का निस्तारण करवाने का प्रयास करें। कलक्ट्रेट से प्रभारी अधिकारी उत्कर्ष श्रीवास्तव ने बताया कि राष्ट्रीय लोक अदालत से संबंधित समस्त तैयारियां पूर्ण हो चुकी हैं। ज्यादा से ज्यादा वादों एवं मामलों का निस्तारण के लिए प्रयास किया जा रहा है।

पुलिस विभाग से अपर पुलिस अधीक्षक सुशील कुमार सिंह ने बताया कि न्यायालय से प्राप्त हो रहे नोटिसों को तामिला करवाया जा रहा है। समस्त थानों के पैरोकारों को ज्यादा से ज्यादा नोटिस तामिला करवाने हेतु निर्देशित किया गया है। अपर जिला जज सचिव देवेंद्र नाथ गोस्वामी ने कहा कि आगामी 10 मई 2025 को आयोजित होने वाली राष्ट्रीय लोक अदालत को सफल बनाने के लिए आप सभी अधिकारियों से सहयोग की अपेक्षा है। इस अवसर पर जिला आबकारी अधिकारी संजय कुमार, जिला पूर्ति अधिकारी राजीव कुमार, तहसीलदार धनघटा योगेंद्र कुमार पांडेय, नायब तहसीलदार प्रियंका तिवारी, अधिशासी अभियंता विद्युत, उप प्रभागीय वन अधिकारी, बाट माप विभाग से दिनेश कुमार सहित संबंधित अधिकारी आदि उपस्थित रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।