कुल्लू के उपायुक्त कार्यालय को मिली बम की धमकी
कुल्लू के उपायुक्त कार्यालय को बम से उड़ाने की धमकी देने वाला एक ईमेल शुक्रवार को भेजा गया। इससे पहले हमीरपुर, चंबा और मंडी जिलों में भी इसी तरह की धमकियां आई थीं, जो सभी फर्जी निकलीं। धमकी के बाद...
Newswrap हिन्दुस्तान, नई दिल्लीFri, 2 May 2025 11:38 PM

कुल्लू, एजेंसी कुल्लू के उपायुक्त कार्यालय में ईमेल भेजकर विभिन्न कार्यालयों व सार्वजनिक स्थल को बम से उड़ाने की धमकी दी गई है। अधिकारियों के अनुसार शुक्रवार को एक ईमेल के जरिए यह धमकी दी गई है। इससे पहले हमीरपुर, चंबा व मंडी जिलों में भी इस तरह की धमकियां दिए जाने के मामले सामने आ चुके हैं, हालांकि सभी मामले फर्जी निकले। अधिकारी के अनुसार धमकी मिलने के बाद पूरे कुल्लू में बम निरोधक दस्ते व निगरानी दल तैनात कर दिए गए हैं। साथ ही श्वान दल के साथ जगह-जगह जांच की जा रही है। वहीं पुलिस व खुफिया विभाग ईमेल व उसे भेजने वाले की जांच में जुटे हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।