Vodafone Idea Board Approves Shareholder Agreement Amendment to Retain Management Rights शेयरधारक समझौते में संशोधन करेगी वोडाफोन, Delhi Hindi News - Hindustan
Hindi NewsNcr NewsDelhi NewsVodafone Idea Board Approves Shareholder Agreement Amendment to Retain Management Rights

शेयरधारक समझौते में संशोधन करेगी वोडाफोन

वोडाफोन आइडिया के निदेशक मंडल ने प्रवर्तकों के प्रबंधन अधिकार बनाए रखने के लिए शेयरधारकों के समझौते में संशोधन को मंजूरी दी है। कंपनी की सरकार की हिस्सेदारी 48.99 प्रतिशत है, लेकिन प्रवर्तक प्रबंधन...

Newswrap हिन्दुस्तान, नई दिल्लीFri, 2 May 2025 11:36 PM
share Share
Follow Us on
शेयरधारक समझौते में संशोधन करेगी वोडाफोन

नई दिल्ली, एजेंसी। वोडाफोन आइडिया के निदेशक मंडल ने प्रवर्तकों आदित्य बिड़ला समूह और वोडाफोन समूह का कंपनी में कामकाज और प्रबंधन संबंधी अधिकार बनाए रखने के लिए शेयरधारकों के समझौते में संशोधन को मंजूरी दी है। कर्ज में डूबी वीआईएल ने शुक्रवार को यह जानकारी दी। इस संशोधन के अनुसार कंपनी में सरकार की हिस्सेदारी 48.99 प्रतिशत होने के बावजूद वर्तमान प्रवर्तकों के पास प्रबंधन संबंधी अधिकार बने रहेंगे। शेयर बाजार को दी जानकारी के मुताबिक कंपनी इस संबंध में शेयरधारकों की मंजूरी लेने के लिए तीन जून को एक असाधारण आम बैठक बुलाएगी। इसमें बताया गया, निदेशक मंडल ने आज यानी दो मई 2025 को आयोजित अपनी बैठक में अन्य बातों के साथ ही शेयरधारकों के समझौते के कुछ खंडों को संशोधित करने को मंजूरी दी, ताकि योग्यता सीमा को 13 प्रतिशत से 10 प्रतिशत तक संशोधित किया जा सके और, इसके लिए, भारत सरकार को मूल रूप से जारी किए गए इक्विटी शेयरों को उदासीन रखा जा सके।

वोडाफोन आइडिया में सरकार की हिस्सेदारी 22.6 प्रतिशत से बढ़कर 48.99 प्रतिशत हो गई है। इसके साथ ही आदित्य बिड़ला समूह की कंपनियों और वोडाफोन समूह की कंपनियों की हिस्सेदारी क्रमशः 9.5 प्रतिशत और 16.07 प्रतिशत रह गई है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।