डीजी रूम से कॉपर की तार हुई चोरी,कंपनी कर्मचारियों पर आरोप
गुरुग्राम के एनबीसीसी सोसाइटी में डीजी रूम से लाखों रुपये की कॉपर की तार चोरी हो गई है। सुरक्षा सुपरवाइजर सुधीर शर्मा ने आरोप लगाया है कि चोरी कंपनी के कर्मचारियों अजय और आदित्य ने की। पुलिस ने मामला...

गुरुग्राम,प्रमुख संवाददाता। सेक्टर-89 स्थित एनबीसीसी सोसाइटी के डीजी रूम से लाखों रुपये की कॉपर की तार चोरी हो गई। चोरी का का आरोपी कंपनी के कर्मचारियों पर लगा है। पुलिस ने सुपरवाइजर की शिकायत पर सेक्टर-10ए थाने में मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। मूलरूप से उत्तरप्रदेश के बुलंदशहर निवासी सुधीर शर्मा ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि वह एनबीसीसी सोसाइटी में बतौर सिक्योरिटी सुपरवाइजर के तौर पर काम करता है। 28 से 30 अप्रैल के बीच में सोसाइटी के डीजी रूम में रखी कॉपर की तार चोरी हो गई। उन्होंने तार चोरी का आरोप अजय और आदित्य पर लगाया है।
जांच अधिकारी ने बताया कि मामला दर्ज कर लिया गया है और जांच शुरू कर दी है। जांच के दौरान सामने आए साक्ष्यों के आधार पर कार्रवाई की जाएगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।