Big action against unrecognized madrasas in UP bulldozers roared in five districts many sealed यूपी में बिना मान्यता चल रहे मदरसों पर बड़ी कार्रवाई, पांच जिलों में गरजा बुलडोजर, कई हुए सील, Uttar-pradesh Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUP NewsBig action against unrecognized madrasas in UP bulldozers roared in five districts many sealed

यूपी में बिना मान्यता चल रहे मदरसों पर बड़ी कार्रवाई, पांच जिलों में गरजा बुलडोजर, कई हुए सील

यूपी में बिना मान्यता चल रहे मदरसों पर बड़ी कार्रवाई हुई है। नेपाल सीमा से सटे पांच जिलों में पुलिस प्रशासन बुलडोजर के साथ एक्शन लिया है। कई मदरसे सील किए गए हैं। कई अवैध कब्जों को बुलडोजर से ढहा दिया गया है।

Yogesh Yadav लखनऊ, प्रमुख संवाददाताTue, 29 April 2025 11:04 PM
share Share
Follow Us on
यूपी में बिना मान्यता चल रहे मदरसों पर बड़ी कार्रवाई, पांच जिलों में गरजा बुलडोजर, कई हुए सील

नेपाल सीमा से सटे यूपी के जिलों में मंगलवार को यूपी पुलिस ने अवैध कब्जे और मदरसों के खिलाफ बड़ा अभियान चलाया। इस दौरान बहराइच, बलरामपुर, सिद्धार्थनगर, महाराजगंज और श्रावस्ती में बिना मान्यता चल रहे मदरसों को सील कर दिया गया। इसके साथ ही सैकड़ों अतिक्रमण को ढहा दिया गया। शनिवार से शुरू हुए अभियान से सभी जिलों में हड़कंप मचा हुआ है। कई मस्जिदों को भी अवैध पाया गया है। कुछ को नोटिस दिया गया तो कुछ पर एक्शन लिया गया है। इन्हें सरकारी जमीन पर पाया गया है।

बहराइच की तहसील नानपारा व मिहींपुरवा में 117 अतिक्रमण हटवाये जा चुके हैं। मंगलवार को मदरसा ‘दारूल उलूम अजीजिया हदीकतुल नोमान’ को सील किया गया। 28 अप्रैल को चार और मदरसों पर ऐसी ही कार्रवाई हुई थी। इसी तरह बलरामपुर जिले में जिला अल्पसंख्यक कल्याण विभाग की जांच में 20 मदरसों में मानक पूरे नहीं थे। इनके पास मान्यता से सम्बन्धित दस्तावेज नहीं थे। कहीं भी निर्धारित पाठ्यक्रम तक नहीं चल रहा था। इन सभी को बंद कर दिया गया है। दो अन्य मदरसों को भी नोटिस दिया गया है।

ये भी पढ़ें:यूपी में एक दिन 3 ओवरब्रिज हादसे, महाराजगंज में पुल का हिस्सा गिरा, कई मजदूर दबे
ये भी पढ़ें:कौन है ठग और जश्नजीवी जिसे पहलगाम में मिली विशेष सुरक्षा, अखिलेश ने पूछे 4 सवाल

सिद्धार्थनगर में 17 अतिक्रमण पर नोटिस दिया गया है। यहां तीन मस्जिदों और 14 मदरसों को अवैध पाया गया। महाराजगंज और श्रावस्ती में भी प्रशासन ने तेज कार्रवाई की। महाराजगंज के नौतनवां, फरेंदा और निचलौल में 29 अवैध अतिक्रमण हटाये गए। श्रावस्ती में 33 मदरसों को सील कर दिया गया। साथ ही एक मस्जिद को हटवाया गया। इसका काफी हिस्सा अतिक्रमण के रूप में था। यहां के भरथारौशनगढ़ गांव में अवैध निर्माण्सा को गिरा दिया गया। इस पूरी कार्रवाई के दौरान पर्याप्त संख्या में पुलिस बल तैनात रखा गया था। बताया जा रहा है कि प्रशासन ने कई और अतिक्रमण चिन्हित कर उन्हें नोटिस दे दिया है। इन पर भी जल्दी ही कार्रवाई की जाएगी। प्रशासन बुधवार को भी नेपाल सीमा से सटे इन जिलों में ऐसी कार्रवाई करेगा।