DCM Accident in Kanpur Driver Flees Conductor Dies Highway Traffic Disrupted कानपुर से दवा लोडकर प्रयागराज जा रहा डीसीएम पलटा, खलासी की मौत, Kausambi Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsKausambi NewsDCM Accident in Kanpur Driver Flees Conductor Dies Highway Traffic Disrupted

कानपुर से दवा लोडकर प्रयागराज जा रहा डीसीएम पलटा, खलासी की मौत

Kausambi News - कानपुर से प्रयागराज जा रही डीसीएम रात में अनियंत्रित होकर पलट गई। खलासी रामकरन यादव की मौके पर ही मौत हो गई। चालक फरार हो गया। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा और हाईवे पर यातायात सामान्य किया।...

Newswrap हिन्दुस्तान, कौशाम्बीMon, 5 May 2025 05:12 PM
share Share
Follow Us on
कानपुर से दवा लोडकर प्रयागराज जा रहा डीसीएम पलटा, खलासी की मौत

कानपुर से दवा लोडकर प्रयागराज जा रहा डीसीएम रविवार की देर रात सैनी कोतवाली के कनवार मोड़ के सामने हाईवे पर अनियंत्रित होकर पलट गया। खलासी की मौके पर ही मौत हो गई। हादसे के बाद डीसीएम का चालक फरार हो गया। सूचना के बाद पुलिस ने डीसीएम को हाईवे से हटवाकर यातायात सामान्य कराया। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजवा दिया। फतेहपुर के किशनपुर थाना क्षेत्र के रॉरी निवासी 26 वर्षीय रामकरन यादव पुत्र जय सिंह यादव डीसीएम में खलासी था। रात में जिस समय हादसा हुआ रामकरन सो रहा था। जबकि चालक डीसीएम को लेकर तेज रफ्तार में प्रयागराज की ओर जा रहा था।

जैसे ही डीसीएम कनवार मोड़ के समीप पहुंचा। अचानक वह अनियंत्रित होकर पलट गया। डीसीएम के नीचे दबकर रामकरन यादव की मौत हो गई। हादसे के बाद चालक डीसीएम छोड़कर भाग गया। कुछ समय के लिए हाईवे पर यातायात प्रभावित हुआ। इस बीच राहगीरों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने डीसीएम को हाईवे के किनारे करवाया। डीसीएम में भारी मात्रा में दवा लदी थी। इस कारण वहां एक सिपाही की तैनाती की गई। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर पुलिस डीसीएम चालक की तलाश में जुट गई।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।