Knife Attack Man and Woman Injured in Madhupur Both Sent to Jail मधुपुर : चाकूबाजी मामले में महिला व युवक को जेल, Deogarh Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsDeogarh NewsKnife Attack Man and Woman Injured in Madhupur Both Sent to Jail

मधुपुर : चाकूबाजी मामले में महिला व युवक को जेल

मधुपुर में एक युवक और एक महिला ने एक-दूसरे को चाकू मारकर घायल कर दिया। दोनों का इलाज सदर अस्पताल में चल रहा था। अस्पताल से छुट्टी मिलने पर पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। महिला ने युवक पर...

Newswrap हिन्दुस्तान, देवघरMon, 5 May 2025 05:12 PM
share Share
Follow Us on
मधुपुर : चाकूबाजी मामले में महिला व युवक को जेल

मधुपुर प्रतिनिधि । एक-दूसरे को चाकू मारकर जख्मी कर देने के मामले में पुलिस ने युवक व महिला दोनों को जेल भेज दिया है। पुलिस ने बताया कि पसिया गांव निवासी युवक साजिद हुसैन व महिला जिया ने एक-दूसरे पर जान मारने की नीयत चाकू से वार कर जख्मी करने की प्राथमिकी थाना में दर्ज कराई थी। पुलिस की निगरानी में दोनों का सदर अस्पताल में इलाज चल रहा था। देवघर असपताल से छुट्टी मिलने पर पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर न्यायालय के आदेश पर जेल भेज दिया। युवक साजिद को मधुपुर उपकारा व महिला देवघर केंद्रीय कारा भेज गया है।

बताया जाता है कि धनबाद में रहकर घरों में काम करने वाली बिहार के पटना अवस्थित अगमकुआं थाना क्षेत्र की एक महिला को सोशल साइट पर मधुपुर के युवक से संपर्क हुआ। उसने महिला को काम दिलाने के बहाने बुला लिया और ऑफिस होने की बात कहकर पसिया गांव निवासी युवक ने अपने घर बेलपाड़ा मुहल्ले में नवनिर्मित मकान में बुलाकर उसके साथ गलत करने का प्रयास किया। उसी दौरान चाकूबाजी हुई और दोनों गंभीर रूप से घायल हो गये। घटना के बाद पीड़िता ने डायल-108 पर इमरजेंसी कॉल कर पुलिस को सूचित किया। सूचना पाकर तुरंत पुलिस वहां पहुंची और पीड़िता समेत पसिया मुहल्ला निवासी शाहिद हुसैन को देर रात गंभीर हालत में सदर अस्पताल में भर्ती कराया। दोनों का इलाज सदर अस्पताल में चल रहा था। डॉक्टर की सूचना पर बैद्यनाथधाम ओपी पुलिस ने अस्पताल के वार्ड में पहुंचकर दोनों का बयान रिकॉर्ड किया और मधुपुर थाना को भेज दिया। मधुपुर पुलिस प्राथमिकी दर्ज कर दोनों के स्वस्थ होने इंतजार कर रही थी। घायल महिला बताती है कि वह मूल रूप से कर्नाटक की रहने वाली है। उसकी शादी बिहार के पटना के अगमकुआं थाना क्षेत्र में हुई है। वर्ष- 2023 से वह धनबाद के जोड़ा फाटक इलाके में रहकर घरों में साफ-सफाई का काम करती है। उसी बीच उसने ऑनलाइन नौकरी का प्रचार देखा। उसमें दिये नंबर पर संपर्क की तो मधुपुर के पसिया मुहल्ला निवासी शाहिद हुसैन से बात हुई। उसके कहने पर मधुपुर पहुंची थी। शाहिद उसे लेने स्टेशन आया और ऑफिस कहकर अपने घर ले जाकर कमरे में रखा। आरोप है कि बाद में उसके साथ मारपीट कर पर्स से 20 हजार रुपए छीन लिए व गलत करने की कोशिश करने लगे। विरोध करने पर चाकू से मारकर घायल भी कर दिया। किसी तरह युवक को कमरे से बाहर कर दरवाजा बंद कर ली व शोर मचाया। हो-हल्ला सुनकर आसपास के लोग पहुंचे और डायल-108 पर संपर्क करने कहा। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों को इलाज के लिए देवघर ले गई थी। वहीं घायल शाहिद का कहना है कि युवती से उसकी बातचीत हुई थी। उस क्रम में वह जबरन काम दिलाने की बात कह रही थी। काम के चक्कर में उसके पास आ गयी और जबरन 3000 की मांग करने लगी। विरोध करने पर उसने चाकू से उसपर वार कर घायल कर दिया। दोनों घायलों का सदर अस्पताल में पुलिस की निगरानी में इलाज चल रहा था।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।