palamu encounter firing till 30 minute with naxalites पलामू में एनकाउंटर, आधे घंटे तक चली गोलियां; नक्सलियों के कई सामान जब्त, Jharkhand Hindi News - Hindustan
Hindi Newsझारखंड न्यूज़palamu encounter firing till 30 minute with naxalites

पलामू में एनकाउंटर, आधे घंटे तक चली गोलियां; नक्सलियों के कई सामान जब्त

झारखंड के पलामू जिले के तरहसी थाना क्षेत्र अंतर्गत सिंजो-महुअरी जंगल में शुक्रवार की सुबह में तृतीय सम्मेलन प्रस्तुति कमेटी (TSPC) के नक्सलियों से पुलिस की मुठभेड़ हो गई। करीब आधे घंटे तक मुठभेड़ हुई, परंतु पुलिस को भारी पड़ता देख नक्सली भाग निकले।

Mohammad Azam लाइव हिन्दुस्तान, पलामूSat, 3 May 2025 08:39 AM
share Share
Follow Us on
पलामू में एनकाउंटर, आधे घंटे तक चली गोलियां; नक्सलियों के कई सामान जब्त

पलामू जिले के तरहसी थाना क्षेत्र अंतर्गत सिंजो-महुअरी जंगल में शुक्रवार की सुबह में तृतीय सम्मेलन प्रस्तुति कमेटी (टीएसपीसी) के नक्सलियों से पुलिस की मुठभेड़ हो गई। करीब आधे घंटे तक मुठभेड़ हुई, परंतु पुलिस को भारी पड़ता देख नक्सली भाग निकले। इस मुठभेड़ में कोई हताहत नहीं हुआ है। मुठभेड़ के बाद चलाए गए सर्च अभियान में नक्सलियों के दैनिक उपयोग में आने वाले खाने का सामान, मेडिकल किट, प्लास्टि का दो चटाई, दो पतला कंबल, पानी का तीन डब्बा, खाली कारतूस आदि बरामद किया गया है।

पलामू की एसपी रीष्मा रमेशन ने बताया कि प्रदेश के महानिदेशक सह पुलिस महानिरीक्षक के निर्देशानुसार नक्सल प्रभावित इलाकों में लगातार अभियान चलाया जा रहा है। इसी क्रम में शुक्रवार की सुबह में सूचना मिली कि टीएसपीसी के जोनल कमांडर सह दस लाख के इनामी नक्सली शशिकांत गंझू और उसके दस्ता के नगीना, गौतम, मुखदेव एवं अन्य किसी बड़ी घटना को अंजाम देने के इरादे से जुटे हैं। नक्सलियों का लोकेशन तरहसी थाना क्षेत्र से करीब 15 किलोमीटर दूर सिंजो-महुअरी जंगल में मिला। पलामू के अभियान एएसपी राकेश सिंह के नेतृत्व में एक टीम गठित कर अभियान चलाया गया। टीम में तरहसी थाना प्रभारी निरज कुमार, पांकी थाना प्रभारी राजेश रंजन, मनातू थाना प्रभारी निर्मल उरांव सहित अन्य पुलिस पदाधिकारी शामिल थे।

लातेहार में सड़क निर्माण साइट पर मुंशी की हत्या

महुआडांड़(लातेहार)। झारखंड छत्तीसगढ़ सीमा पर स्थित महुआडाड़ थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम ओरसा में नक्सलियों ने जमकर उत्पात मचाया। सड़क निर्माण कार्य में लगे मुंशी अयूब खान के सिर में गोली मारकर हत्या कर दी। वहीं निर्माण कार्य में लगे एक जेसीबी व एक ग्रेडर वाहन में आग लगा दी। ग्रामीणों के अनुसार घटना बुधवार की रात्रि 8 से 9 बजे के बीच की बताई जा रही है। घटना के संबंध में गांव के उप मुखिया वकील अंसारी ने बताया की बुधवार की रात्रि वे शादी समारोह से लौट रहे थे। इस दौरान 6 की संख्या में काली वर्दी लोगों ने गाड़ी रुकवाया।

और मुझे वहां से 50 मीटर दूर ले गए। जेसीबी चालक को गाली गलोज करते हुए जेसीबी से तेल निकलवाया और दोनों वाहन में आग लगा दी। मृतक की पत्नी सजेदा बीबी ने बताया की रात्रि लगभग 8:30 बजे तीन की संख्या में हथियार बंद लोग घर में घुसे और जबरदस्ती पति अयुब खान को अपने साथ ले गये। यह कहकर की थोड़ी देर बाद वापस भेज देंगे कहते हुए घर के अंदर मुझे बंद कर दिया। और पति को बाहर ले जाकर गोली मार दी। घटना के बाद मृतक के परिजनों का रो रोकर बुरा हाल है। पूरे गांव में मातम छा गया है। वहीं इस घटना से लोगों में दहशत का माहौल है। घटना की सूचना मिलने के बाद अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी शिवपूजन बहेलिया, थाना प्रभारी मनोज कुमार पुलिस दलबल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे। जहां उपस्थित लोगों से जानकारी लेते हुए घटनास्थल का निरीक्षण किया। घटनास्थल पर इंसास बंदुक के गोली के चार खोखे भी बरामद किए। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए लातेहार भेज दिया है।