Unnao Municipal EO Inspects Fogging and Sanitation Efforts Amid Rising Health Concerns बोले उन्नाव असर : वार्डों में कराई जाएगी फॉगिंग, बुलाने पर पहुंचेगी टीम, Unnao Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsUnnao NewsUnnao Municipal EO Inspects Fogging and Sanitation Efforts Amid Rising Health Concerns

बोले उन्नाव असर : वार्डों में कराई जाएगी फॉगिंग, बुलाने पर पहुंचेगी टीम

Unnao News - उन्नाव के पालिका ईओ ने सिविल लाइंस और बंधुहार वार्ड में फॉगिंग और सफाई का निरीक्षण किया। उन्होंने वार्डों में नियमित फॉगिंग सुनिश्चित करने का आदेश दिया, क्योंकि शहर में गंदगी के कारण संक्रामक...

Newswrap हिन्दुस्तान, उन्नावSat, 3 May 2025 08:56 PM
share Share
Follow Us on
बोले उन्नाव असर : वार्डों में कराई जाएगी फॉगिंग, बुलाने पर पहुंचेगी टीम

उन्नाव, संवाददाता। पालिका ईओ ने सिविल लाइंस, केवटा तालाब, कचहरी रोड पर फॉगिंग, सफाई आदि व्यवस्था का औचक निरीक्षण कराने के लिए जिम्मेदारी सौंपी है। अधिशासी अधिकारी शनिवार को मौके पर स्थलीय जायजा लेने पहुंचे और फॉगिंग करने वाली टीम से सवाल कर रोस्टर भी देखा। उन्होंने कहा कि वार्डों में नियमित फॉगिंग कराई जाए। जिन वार्डों में फॉगिंग नहीं हो रही है, वहां के लोग सूचना फॉगिंग करवा सकते हैं। असल में, शहर में गंदगी की वजह से कई बार संक्रामक बीमारियां फैलती हैं। आपके अपने अखबार ‘हिन्दुस्तान ने ‘बोले उन्नाव अभियान के तहत 20 अप्रैल के अंक में बंधुहार वार्ड की समस्या ‘एक नहीं कई समस्याएं, कौन-कौन सी बताएं और 22 अप्रैल के अंक में सिविल लाइंस मध्य वार्ड की परेशानी ‘यहां रहते जिलेभर के अफसर पर समस्याएं मिलेंगी दर-दर शीर्षक से प्रकाशित की थी।

इस दौरान लोगों ने बताया था कि जनजीवन बदहाली से भरा है। कई जगह गली-गली जलभराव और कीचड़ है और उनमें मक्खी-मच्छरों की भरमार नजर आती है। हर तरफ गंदगी पसरी रहती है तो इस पर नगर परिषद के ईओ एसके गौतम ने सख्ती बरतना शुरू किया। उन्होंने यह भी जानकारी ली कि फॉगिंग व एंटी लार्वा का छिड़काव कब और कौन-कौन से क्षेत्र में की जा रही है। सिविल लाइंस और बंधुहार इलाके का स्थलीय निरीक्षण कर जायजा लिया। इस दौरान चेतावनी देकर कहा कि लापरवाही बर्दाश्त नहीं होगी। कई छोटी गलियों में जाकर व्यवस्थाएं भी देखीं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।