संविदा कर्मचारी संगठन ने सीएमओ का किया स्वागत, पत्रक सौंपा
Kushinagar News - उत्तर प्रदेश राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन संविदा कर्मचारी संघ के पदाधिकारियों ने सीएमओ को पुष्पगुच्छ देकर स्वागत किया और चार सूत्री मांगें रखीं। इनमें जीआरसी बैठक हर माह, इंटरनेट डाटा की उपलब्धता, यात्रा...

कुशीनगर। उत्तर प्रदेश राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन संविदा कर्मचारी संघ की जिला इकाई के पदाधिकारियों ने शनिवार को सीएमओ डॉ. अनुपम प्रकाश भाष्कर को पुष्पगुच्छ देकर स्वागत किया। उसके बाद अपनी चार सूत्री मांगों का पत्रक सौंपकर उसके निराकरण की मांग की। संगठन के जिलाध्यक्ष सत्येन्द्र पाण्डेय के नेतृत्व में पहुंचे संविदा कर्मचारियों ने समस्या के निराकरण के लिए जीआरसी बैठक प्रत्येक माह कराने, एएनएम व स्टॉफ नर्स के साथ ही ऑनलाइन कार्य करने वाले सभी कर्मियों को इंटरनेट डाटा उपलब्ध कराने, संविदा एएनएम व अन्य कर्मी जो ब्लॉक स्तरीय बैठक या जिलास्तरीय बैठक में प्रतिभाग करते हैं, उन्हें यात्रा व्यय मुहैया कराने तथा संविदाकर्मियों का मानदेय प्रत्येक माह की पांच तारीख से पूर्व दिए जाने की मांग की।
इस दौरान संगठन के मण्डल अध्यक्ष चंद्रशेखर यादव लडडू, संगठन के महामंत्री राजू यादव, एनएचएम संघ कोर कमेटी के जिलाध्यक्ष डॉ. वेदप्रकाश तिवारी, सुहेल अख्तर, जिला उपाध्यक्ष डॉ. मधुसूदन मिश्र, कन्हैया यादव तथा अनूप गोंड उपस्थित रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।