पीएम श्री विद्यालयों की चमकती तस्वीर, नामांकन के लिए बच्चों की लगी कतार
Sambhal News - संभल जिले के 16 पीएम श्री विद्यालय शिक्षा के क्षेत्र में मॉडल स्कूल बन गए हैं। तकनीकी सुविधाओं और सुंदर शैक्षिक वातावरण ने 1073 नए छात्रों का प्रवेश सुनिश्चित किया है। इन विद्यालयों से अब तक 662 छात्र...

संभल। जिले के 16 पीएम श्री विद्यालय अब शिक्षा के क्षेत्र में मॉडल स्कूल के रूप में चमकने लगे हैं। अत्याधुनिक सुविधाएं, सुंदर शैक्षिक वातावरण और तकनीक से सुसज्जित कक्षाओं ने बच्चों और अभिभावकों का भरोसा जीत लिया है। नतीजतन, नए शैक्षिक सत्र में अब तक 1073 बच्चों ने नए प्रवेश लिए हैं, जबकि स्कूलों में कुल नामांकित छात्रों की संख्या 4547 तक पहुंच गई है। पीएम श्री योजना के तहत चुने गए इन स्कूलों में न सिर्फ इमारतें बेहतर हुई हैं, बल्कि शिक्षण प्रणाली में भी व्यापक सुधार हुआ है। स्मार्ट क्लास, पुस्तकालय, विज्ञान प्रयोगशाला, स्वच्छ शौचालय और हरियाली से भरपूर वातावरण ने बच्चों को आकर्षित किया है।
यही कारण है कि प्रवेश के लिए कई स्कूलों में बच्चों की कतारें देखी जा रही हैं। शिक्षा विभाग के अनुसार, अब तक इन विद्यालयों से 662 छात्र सफलतापूर्वक पासआउट होकर आगे की शिक्षा के लिए अग्रसर हुए हैं। शिक्षकों की सक्रिय भूमिका, नवाचारों से भरपूर शिक्षण और बच्चों की समग्र उन्नति पर ध्यान ने इन विद्यालयों को जिले में एक नई पहचान दिलाई है। बेसिक शिक्षा अधिकारी ने भी इस प्रयास को सराहा है और सभी प्रधानाचार्यों को गुणवत्ता बनाए रखने के निर्देश दिए हैं। अभिभावकों का कहना है कि पहले जो सुविधाएं प्राइवेट स्कूलों में मिलती थीं, अब वही गुणवत्ता उन्हें सरकारी पीएम श्री विद्यालयों में देखने को मिल रही है वो भी निःशुल्क। पीएम श्री विद्यालयों ने यह साबित कर दिया है कि अगर मंशा और मेहनत सही हो, तो सरकारी स्कूल भी शिक्षा के आदर्श केंद्र बन सकते हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।