Tragic Fire Accident Claims Life of Shop Owner in Bulandshahr बुलंदशहर : अग्निकांड में झुलसे मकान मालिक की उपचार के दौरान मौत, Bulandsehar Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsBulandsehar NewsTragic Fire Accident Claims Life of Shop Owner in Bulandshahr

बुलंदशहर : अग्निकांड में झुलसे मकान मालिक की उपचार के दौरान मौत

Bulandsehar News - बुलंदशहर के मोहल्ला पठान टोला में एक हफ्ते पहले लगी भीषण आग से झुलसे शमीम अख्तर की दिल्ली के सफदरजंग अस्पताल में मृत्यु हो गई। आग में परिवार को जान बचाने के लिए दूसरी छत पर कूदना पड़ा। अब पूरा परिवार...

Newswrap हिन्दुस्तान, बुलंदशहरSun, 4 May 2025 11:23 AM
share Share
Follow Us on
बुलंदशहर : अग्निकांड में झुलसे मकान मालिक की उपचार के दौरान मौत

बुलंदशहर। एक हफ्ते पूर्व पहासू के मोहल्ला पठान टोला में परचून की दुकान और मकान में लगी भीषण आग में बुरी तरह झुलसे मकान मालिक शमीम अख्तर की दिल्ली के सफदरजंग अस्पताल में उपचार के दौरान रविवार रात मौत हो गई। मौत की खबर से पूरे मोहल्ले में सन्नाटा पसर गया। 55 वर्षीय शमीम अख्तर का शव पहासू पहुंचने पर परिजनों का रो रोकर बुरा हाल है। मंगलवार को मोहल्ला पठान टोला में घर की निचली मंजिल में बनी परचून की दुकान में लगी आग की चपेट में ऊपरी मंजिल पर रह रहा परिवार भी आ गया था। घर के सदस्यों ने दूसरी छत पर कूदकर जान बचाई थी जबकि मकान स्वामी आग बुझाने में बुरी तरह जल गया था।

शमीम अख्तर को अलीगढ़ भर्ती कराया गया, जहां से गंभीर हालत में उसे दिल्ली रेफर कर दिया था जहां उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई। हादसे के बाद पूरा परिवार सड़क पर अग्निकांड में बुरी तरह क्षतिग्रस्त मकान, बर्बाद दुकान तथा गृहस्वामी की मौत के बाद पूरा परिवार सड़क पर आ गया है। परिवार के लोग पहासू में एक रिश्तेदार के घर पर शरण लिए हुए हैं। कमाई का जरिया तथा पति की मृत्यु के बाद शमीम अख्तर की पत्नी बुशरा बुरी तरह टूट चुकी है। बड़ी बेटी कुलसुम, बेटा अब्दुल तथा छोटी बेटे जेनद की आंखे रो-रोकर पथरा गई गई हैं। बड़ी बेटी कई बार बेहोश होकर सुध बुध खो जाती हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।