दोहरा हत्याकांड: फरार आरोपियों की तलाश में जुटी पुलिस
रुद्रपुर में गल्ला मंडी में पिता-पुत्र की हत्या के मामले में पुलिस ने दो और युवकों के नाम जान लिए हैं। अब तक सात आरोपियों को गिरफ्तार किया जा चुका है। हत्या का मामला रविवार रात विवाद के चलते हुआ था।...

रुद्रपुर, संवाददाता। गल्ला मंडी में पिता-पुत्र की हत्या में शामिल दो और युवकों का नाम पुलिस को पता चला है। पुलिस की दो टीमें गैर राज्यों में आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए दबिश दे रही हैं। मामले में पुलिस अब तक पांच भाइयों सहित सात आरोपियों को जेल भेज चुकी है। पुलिस के मुताबिक, बीते रविवार देर रात ईश्वर कॉलोनी निवासी गुरमेज सिंह और उनके छोटे बेटे मनप्रीत सिंह की दुकान को लेकर विवाद में गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। आरोपियों ने उनके बड़े बेटे सुरेंद्र सिंह पर भी फायर किया था, किसी तरह उसने जान बचाई थी। घटना के बाद पुलिस ने सुरेंद्र की तहरीर पर मुकदमा दर्ज किया।
बीते मंगलवार को पुलिस ने मुख्य आरोपी अवधेश सलूजा, उसके भाई दिनेश सलूजा, हेमन्त सलूजा, हरीश सलूजा, चरनजीत सलूजा और कांट्रेक्टर विशाल आनंद को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था। शुक्रवार को पुलिस ने हत्या में शामिल एक और आरोपी ग्राम भोलापुर कदीम थाना खजुरिया जनपद रामपुर यूपी निवासी हरदीप सिंह पुत्र सुरेन्द्र सिंह को भी गिरफ्तार कर लिया था। सीओ सिटी प्रशांत कुमार ने बताया कि जांच में एलायंस कॉलोनी निवासी सन्नी रंगड़ और सागर का नाम सामने आया है। घटना के बाद से दोनों ने अपना मोबाइल बंद कर दिया था। उनकी आखिरी लोकेशन काशीपुर में मिली है। पुलिस की दो टीमें उनकी गिरफ्तारी के लिए दबिश दे रही हैं। यूपी समेत अन्य राज्यों में उनकी तलाश की जा रही है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।