Mahachandi Yagna in Badkagaon Unites Villagers Across Communities बादम में नौ दिवसीय शतचंडी महायज्ञ से ग्रामीण उत्साहित, Hazaribagh Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsHazaribagh NewsMahachandi Yagna in Badkagaon Unites Villagers Across Communities

बादम में नौ दिवसीय शतचंडी महायज्ञ से ग्रामीण उत्साहित

बड़कागांव में बादम पंचवाहिनी मंदिर परिसर में महाचंडी यज्ञ हो रहा है, जिसमें हजारों लोग शामिल हो रहे हैं। गंगा आरती और प्रवचन कार्यक्रम चल रहे हैं। यज्ञ में हिंदू और मुस्लिम समुदाय के बीच सौहार्द देखने...

Newswrap हिन्दुस्तान, हजारीबागSat, 3 May 2025 08:55 PM
share Share
Follow Us on
बादम में नौ दिवसीय शतचंडी महायज्ञ से ग्रामीण उत्साहित

बड़कागांव, प्रतिनिधि। प्रखंड के बादम पंचवाहिनी मंदिर परिसर में महाचंडी यज्ञ हो रहा है। जिसमें आसपास के गांव के हजारों लोग यज्ञ मंडप की परिक्रमा के लिए पहुंच रहे हैं। रोज शाम को गंगा आरती एवं रात को प्रवचन कार्यक्रम हो रहा है। शनिवार को वेदी पूजन के पश्चात बनारस से आए पंडितों के द्वारा देर शाम महाआरती सह गंगाआरती की गई। जिसमें भारी संख्या में लोग शामिल हुए। 6 मई मंगलवार वेदीपूजन, तृतीयावृति हवन, अपराह्न भगवान का नगर भ्रमण, संध्या को महाआरती सह गंगा आरती हुई। बादम वासियों के लिए यह यादगार वर्ष बन गय है। इस मौके पर बादम गांव के इक्कीस अलग-अलग जातियों के समाज के लोग ने एकजुटता दिखलाई है।

गांव में पहली बार यज्ञ होने की बात ग्रामीणों द्वारा बताई जा रही है। इतना ही नहीं यज्ञ को लेकर हिंदू एवं मुस्लिम दोनों समुदाय के बीच सौहार्द भी देखी जा रही है। इस पवित्र अवसर पर मांस मदिरा का प्रयोग पूर्ण रूप से बंद है। यज्ञ में ड्रामेटिक क्लब बादम अध्यक्ष अभय कुमार, सचिव संतोष कुमार कुशवाहा, कोषाध्यक्ष प्रमोद कुमार, महेंद्र नाथ पांडेय, रवि कुमार दांगी, संतोष मेहता, जयप्रकाश राम,जुगेश्वर महतो, कैलाश कुमार, कालीचरण कुमार, विनोद प्रजापति के अलावा अन्य दर्जनों लोग सहयोग कर रहे हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।