बदमाशों ने पीछा कर कारोबारी को गोली मारी
पुलिस टीम सीसीटीवी कैमरों की फुटेज की मदद से हमलावरों की पहचान का प्रयास कर रही है

नई दिल्ली, प्रमुख संवाददाता। तिलक मार्ग स्थित भैरों मंदिर के समीप एक कारोबारी को शुक्रवार रात बाइक सवार बदमाशों ने गोली मार दी। घायल कारोबारी ने अपने साथी को मौके पर बुलाया, जिसने उन्हें अस्पताल पहुंचाया। पुलिस ने हत्या प्रयास का मामला दर्ज कर लिया प्राथमिक जांच में पुलिस ने कारोबारी से लूट का प्रयास होने की आशंका जताई है। पुलिस को शुक्रवार रात लगभग 10:15 बजे सफदरजंग अस्पताल से कॉल मिली थी कि चांदनी चौक के कारोबारी को बदमाशों ने गोली मारी गई है। घायल राजेन्द्र को उनका एक साथी अस्पताल लेकर आया है। पुलिस ने बताया कि राजेन्द्र परिवार सहित नोएडा में रहते हैं।
चांदनी चौक में उनका इत्र का कारोबार है। शुक्रवार रात वह अपनी दुकान बंद करने के बाद घर जा रहे थे। इसी दौरान भैरों मंदिर के पास बाइक सवार बदमाशों ने उन पर फायरिंग कर दी। कारोबारी से किसी प्रकार की लूट नहीं हुई है, लेकिन यह माना जा रहा है कि बदमाशों ने लूट के मकसद से उन पर गोली चलाई है। बाइक सवार बदमाश पहले से ही राजेंद्र का पीछा करते आ रहे थे। पुलिस सीसीटीवी फुटेज की मदद से हमलावरों की पहचान का प्रयास कर रही है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।