Hindi NewsUttar-pradesh NewsAgra NewsWomen Harassment and Assault Case in Shahganj Court Orders Police Action
महिलाओं से की छेड़छाड़ कोर्ट के आदेश पर मुकदमा
Agra News - शाहगंज क्षेत्र में महिलाओं के साथ छेड़छाड़ और विरोध करने पर मारपीट का मामला सामने आया है। पीड़ित ने कोर्ट में शिकायत की, जिसके बाद पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया। घटना 13 अप्रैल को हुई, जब आरोपी लाठी-डंडों...
Newswrap हिन्दुस्तान, आगराSat, 3 May 2025 08:57 PM

शाहगंज क्षेत्र में घर में घुसकर महिलाओं से छेड़छाड़ और विरोध पर मारपीट का मामला सामने आया है। पीड़ित पक्ष की शिकायत पर सुनवाई न होने पर कोर्ट के आदेश पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया है। नगला फकीरचंद निवासी रामू ने बताया कि 13 अप्रैल को उनके घर कुंआ पूजन था। रिश्तेदार आए हुए थे। रात 11:30 बजे शशि कपूर, दौलत, लोकेश, छोटू, आदित्य और अभय लाठी-डंडों के साथ पहुंचे और महिलाओं से छेड़छाड़ की। विरोध करने पर मारपीट कर दी। 112 पर सूचना देने पर आरोपी भाग गए। शिकायत के बाद भी पुलिस ने सुनवाई नहीं की, जिस पर कोर्ट में गुहार लगाई गई।
आदेश पर मुकदमा दर्ज हुआ है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।