Compensation Verification Camp for Landowners Affected by Sahibganj-Manikpur Four-Lane Project साहेबगंज-मानिकपुर पथ के लिए लगेगा शिविर, Muzaffarpur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsMuzaffarpur NewsCompensation Verification Camp for Landowners Affected by Sahibganj-Manikpur Four-Lane Project

साहेबगंज-मानिकपुर पथ के लिए लगेगा शिविर

मुजफ्फरपुर में साहेबगंज-मानिकपुर फोरलेन निर्माण के लिए अधिग्रहित भूमि के रैयतों को मुआवजा देने हेतु पर्चा का सत्यापन शिविर लगाया जाएगा। अपर जिला भू-अर्जन पदाधिकारी ने पारू सीओ को पत्र लिखकर जल्दी...

Newswrap हिन्दुस्तान, मुजफ्फरपुरSat, 3 May 2025 08:56 PM
share Share
Follow Us on
साहेबगंज-मानिकपुर पथ के लिए लगेगा शिविर

मुजफ्फरपुर, मुख्य संवाददाता। साहेबगंज-मानिकपुर फोरलेन निर्माण को लेकर अर्जित की गई भूमि के रैयतों को मुआवजा देने के लिए पर्चा का सत्यापन शिविर लगाकर किया जाएगा। इस संबंध में अपर जिला भू-अर्जन पदाधिकारी ने पारू सीओ को पत्र लिखा है। उन्होंने जल्द शिविर लगाकर बासगीत पर्चा का सत्यापन करने और रिपोर्ट देने को कहा है। ताकि, मुआवजा भुगतान किया जा सके। बताया गया कि उक्त फोरलेन निर्माण को लेकर पारू में 0.038446 हेक्टेयर भूमि अधिग्रहित की गई है। स्थानीय भोला राम के द्वारा इसमें से 0.010 हेक्टेयर भूमि के लिए मुआवजा राशि की मांग की गई है। उनकी ओर से पर्चा का जिक्र किया गया है।

अपर भू-अर्जन पदाधिकारी ने कहा कि इसका सत्यापन अनिवार्य है। इसलिए उन्होंने पारू सीओ से सत्यापन कर रिपोर्ट देने को कहा है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।