IIT Kanpur dual degree of BTech MBA course admission will be on JEE Advanced rank basis IIT से मिलेगी BTech MBA की डुअल डिग्री, जेईई एडवांस्ड की रैंक से होगा एडमिशन, 1 साल बचेगा, Career Hindi News - Hindustan
Hindi Newsकरियर न्यूज़IIT Kanpur dual degree of BTech MBA course admission will be on JEE Advanced rank basis

IIT से मिलेगी BTech MBA की डुअल डिग्री, जेईई एडवांस्ड की रैंक से होगा एडमिशन, 1 साल बचेगा

आईआईटी में बीटेक-एमबीए की डुअल डिग्री का कोर्स शुरू किया गया है। इसमें जेईई एडवांस्ड रैंक से दाखिला होगा। इससे एक साल बचेगा।

Pankaj Vijay लाइव हिन्दुस्तानSat, 3 May 2025 08:40 AM
share Share
Follow Us on
IIT से मिलेगी BTech MBA की डुअल डिग्री, जेईई एडवांस्ड की रैंक से होगा एडमिशन, 1 साल बचेगा

आईआईटी कानपुर में अब बीटेक और एमबीए की पढ़ाई एक साथ होगी। इसके लिए देश के प्रतिष्ठित आईआईटी में बीटेक-एमबीए की डुअल डिग्री का कोर्स शुरू किया गया है। इस कोर्स में प्रवेश इंजीनियरिंग की तरह जेईई एडवांस्ड की रैंक से मिलेगा। इसी तरह बीएस-एमबीए का भी नया पाठ्यक्रम इसी सत्र 2025-26 से शुरू हो रहा है। पांच वर्षीय इन दोनों ही पाठ्यक्रम में अभी सीट मैट्रिक्स जारी नहीं किया गया है। देश की सभी 23 प्रतिष्ठित आईआईटी में बीटेक में दाखिला जेईई एडवांस्ड से और एमबीए में प्रवेश कैट की रैंक से लिया जाता है। इंजीनियरिंग छात्रों में मैनेजमेंट के बढ़ते क्रेज को देखते हुए डुअल डिग्री का नया कोर्स तैयार किया गया है। जिसमें दाखिला इसी सत्र से लिया जाएगा। अभी तक जेईई एडवांस्ड की रैंक से चार वर्षीय कोर्स में बीटेक, बीएस (बैचलर ऑफ साइंस) और पांच वर्षीय कोर्स में बीआर्क, बीटेक-एमटेक डुअल डिग्री, बीएस-एमएस डुअल डिग्री में छात्र-छात्राओं को आईआईटी में प्रवेश मिलता है।

सत्र 2025-26 में पहली बार बीटेक-एमबीए और बीएस-एमबीए में भी मेधावियों को आईआईटी में दाखिला मिलेगा। वहीं, 23 आईआईटी के लिए जेईई एडवांस्ड में जेईई मेंस के टॉप 2.50 लाख रैंक वाले मेधावी सम्मिलित होंगे।

ये भी पढ़ें:IIT में बिना JEE Main व JEE Advanced के एडमिशन शुरू, डिग्री कोर्स में लें दाखिला

आईआईटी कानपुर करा रहा जेईई एडवांस्ड

आईआईटी में दाखिले के लिए होने वाली परीक्षा जेईई एडवांस्ड 2025 को आईआईटी कानपुर आयोजित कर रहा है। आईआईटी कानपुर की ओर से जेईई एडवांस्ड की बनी वेबसाइट में इन दोनों नए पाठ्यक्रम बीटेक-एमबीए और बीएस-एमबीए की विस्तृत जानकारी भी दी गई है। संस्थान के निदेशक प्रो. मणींद्र अग्रवाल ने बताया कि जेईई एडवांस्ड का आयोजन आईआईटी कानपुर कर रहा है। इस साल जेईई एडवांस्ड रैंक से डुअल डिग्री में बीटेक-एमबीए और बीएस-एमबीए पाठ्यक्रम में भी प्रवेश लिए जाएंगे।

लेटेस्ट एजुकेशन न्यूज़ , Wbbse Result अपडेट हिंदी में हिंदुस्तान पर |