श्रमिक ने फांसी लगाकर की खुदकुशी
Kausambi News - मंझनपुर के कोर्रों गांव में एक श्रमिक का शव फांसी पर लटकता मिला। यह घटना पत्नी से विवाद के बाद हुई। मृतक की मानसिक स्थिति ठीक नहीं थी। 30 वर्षीय राजेश कुमार ने अपने परिवार का भरण-पोषण किया। पुलिस ने...

मंझनपुर कोतवाली क्षेत्र के कोर्रों गांव निवासी श्रमिक का शव गुरुवार की सुबह घर के भीतर फांसी पर लटकता मिला। खुदकुशी के पीछे ग्रामीणों में पत्नी से विवाद की चर्चा है। वहीं पुलिस का कहना है कि श्रमिक की मानसिक हालत ठीक नहीं थी। घटना से पीड़ित परिवार में कोहराम मच गया है। कोर्रों निवासी 30 वर्षीय राजेश कुमार पुत्र राम निहोरे मजदूरी कर पत्नी व तीन बच्चों का भरण-पोषण करता था। ग्रामीणों के मुताबिक बुधवार की रात वह घर पहुंचा तो पत्नी मनीषा से किसी बात को लेकर उसकी कहासुनी हो गई। इसके बाद वह अपने कमरे में सोने चला गया।
सुबह परिवार वालों ने नींद खुलने पर देखा श्रमिक का शव सीढ़ी के बगल में रखे बांस में साड़ी के फंदे से लटक रहा था। यह देख परिवार वाले चीख पड़े। शोर-शराबा सुन मौके पर ग्रामीणों की भीड़ जमा हो गई। सूचना के बाद पुलिस ने जांच कर शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। घटना को लेकर परिवार वाले पूरी तरह से चुप्पी साधे हुए हैं। वहीं, मंझनपुर इंस्पेक्टर संजय तिवारी का कहना है कि मृतक के भाई दिनेश ने लिखित में दिया है कि उसके दिवंगत भाई का मानसिक संतुलन ठीक नहीं रहता था। इसी वजह से उसने खुदकुशी की है। इंस्पेक्टर के मुताबिक पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने पर स्थिति साफ होगी। फिर उसी हिसाब से आगे की कार्रवाई की जाएगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।