Revitalization of Siddhanath Mahadev Dham Tourist Department Accelerates Development सिद्धनाथ महादेव धाम का सुंदरीकरण कार्य पुनः प्रारंभ, Ghazipur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsGhazipur NewsRevitalization of Siddhanath Mahadev Dham Tourist Department Accelerates Development

सिद्धनाथ महादेव धाम का सुंदरीकरण कार्य पुनः प्रारंभ

Ghazipur News - खानपुर, हिन्दुस्तान संवाद। सिधौना स्थित प्रसिद्ध धार्मिक स्थल सिद्धनाथ महादेव धाम के सुंदरीकरण

Newswrap हिन्दुस्तान, गाजीपुरWed, 30 April 2025 11:58 PM
share Share
Follow Us on
सिद्धनाथ महादेव धाम का सुंदरीकरण कार्य पुनः प्रारंभ

खानपुर, हिन्दुस्तान संवाद। सिधौना स्थित प्रसिद्ध धार्मिक स्थल सिद्धनाथ महादेव धाम के सुंदरीकरण का कार्य एक बार फिर गति पकड़ चुका है। पर्यटन विभाग ने पुनः कार्य प्रारंभ कर अधूरे कार्यों को पूरा करने की दिशा में तेजी से काम हो रहा है। आठ अप्रैल के अंक में हिंदुस्तान अखबार ने सिद्धनाथ धाम का फव्वारा बना शोपीस शीर्षक से समाचार प्रकाशित किया। जिसके बाद पर्यटन विभाग की तंद्रा टूटी और कार्य दोबारा शुरू कर दिया है। अब स्थानीय लोगों में उम्मीद जागी है कि धार्मिक स्थल पूरी तरह विकसित होकर श्रद्धालुओं और पर्यटकों के लिए एक प्रमुख आकर्षण का केंद्र बनेगा।

उत्तर प्रदेश सरकार के आयुष मंत्री डॉ. दयाशंकर मिश्र दयालु की पहल पर 2023 में मंदिर परिसर के विकास और सौंदर्यीकरण के लिए पर्यटन विभाग ने एक करोड़ 17 लाख रुपये की धनराशि स्वीकृत की गई थी। योजना के तहत मंदिर परिसर का रंग-रोगन, मानस सरोवर, सत्संग हॉल, विवेकानंद पार्क और रामलीला मंच का निर्माण शामिल था। सरोवर में आकर्षक फव्वारे और रोशनी की व्यवस्था भी की जानी थी, जिससे यह स्थल धार्मिक के साथ-साथ पर्यटन के दृष्टिकोण से भी महत्वपूर्ण बन सके।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।