पुलिस ने की ईमानदारी की मिसाल पेश, सोने चांदी के गहने व रुपए रखे थैले को वापस लौटाया
जमुई पुलिस ने एक महिला का खोया हुआ थैला लौटाकर एक नई मिसाल पेश की है। थैले में सोने-चांदी के गहने और रुपए थे। महिला ने ऑटो में सफर करते समय थैला भूल गई थी। यातायात पुलिस और ऑटो चालक की ईमानदारी से...

जमुई । नगर संवाददाता जमुई पुलिस ने एक महिला के खोए हुए सामान को लौटाकर एक नई मिसाल पेश की है। जिससे वहां मौजूद लोगों ने पुलिस की काफी सराहना की। बताया जाता है कि सोनो प्रखंड के एक गांव की महिला रविवार को सिकंदरा में एक शादी समारोह में जा रही थी। वह ऑटो में सवार थी और उसके पास एक थैला था जिसमें वह सोने-चांदी के गहने और रुपए रखी हुई थी तभी महिला ऑटो से उतरने के बाद अपना थैला वहीं भूल गई। जब उसे याद आया तो वह बेचैन हो गई। उसने काफी खोजबीन की, लेकिन थैला नहीं मिला।
फिर उसने शहर के महिसौड़ी चौक स्थित यातायात पुलिस को जानकारी दी। यातायात पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए थैले की तलाश शुरू की। ऑटो चालक की ईमानदारी और पुलिस की तत्परता से सोमवार को थैला मिल गया। इस दौरान यातायात सब स्पेक्टर हीरा यादव ने बताया कि उन्हें सूचना मिली जिसके बाद सभी ऑटो चालक से संपर्क किया। लेकिन उससे पहले ऑटो चालक ने भी इंसानियत का परिचय देते हुए सोने, चांदी रुपए रखे थैले को उनके पास पहुंचा दिया। इसके बाद यातायात पुलिस ने सोमवार को महिला को बुलाकर उन्हें उनका थैला वापस लौटा दिया। इधर स्थानीय लोगों ने पुलिस और ऑटो चालक की सराहना करते हुए कहा कि इस तरह की खबरें न केवल पुलिस की ईमानदारी को दर्शाती हैं, बल्कि लोगों के बीच पुलिस के प्रति विश्वास भी बढ़ाती है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।