छटनी के विरोध में एसई कार्यालय पर गरजे संविदाकर्मी
Badaun News - आउटसोर्स विद्युत संविदाकर्मियों ने मुख्यमंत्री को ज्ञापन सौंपा, जिसमें कई मांगे रखी गई हैं। बिना लिखित आदेश के 270 कर्मियों को हटाने पर आक्रोश फैल गया है। धरना प्रदर्शन जारी है और यदि मांगें पूरी नहीं...

आउटसोर्स विद्युत संविदाकर्मियों ने अपनी मांगो को लेकर मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन आंवला सांसद नीरज मौर्य,सपा के पूर्व विधायक आशीष यादव व अधीक्षण अभियंता अखिलेश कुमार को सौंपा। संविदाकर्मियों ने मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन में कई मांगे रखी हैं। साथ ही मांगे न पूरी होने पर आरपार की लड़ाई लड़ने का ऐलान किया है। संविदाकर्मियों के धरना प्रदर्शन से जिलेभर में बिजली संकट उत्पन्न हो गया है। संविदाकर्मियों ने ज्ञापन में कहा है कि विभिन्न उपकेंद्रों पर कार्यरत 270 आउटसोर्स विद्युत कर्मियों को बिना किसी लिखित के आदेश के कार्य से हटा दिया गया। जिससे कर्मचारियों में आक्रोश व्याप्त है। संविदाकर्मियों का अपनी मांगों के समर्थन में पांचवे दिन भी अधीक्षण अभियंता कार्यालय पर धरना प्रदर्शन जारी रहा।
पदाधिकारियों ने कहा, छह मई को लखनऊ में प्रबंध निदेशक कार्यालय पर सत्याग्रह आंदोलन किया जाएगा। जिसमें सभी संविदा कर्मी पहुंचे। धरने में हरीश चंद्र यादव, प्रेमपाल प्रजापति, ठाकुर धीरेंद्र कुमार सिंह, विपिन कुमार, टीटू पटेल, मुसब्बिर अली सिद्दीकी, प्रमोद मिश्रा, सुरेश चंद्र पाल, श्री कृष्णा, विवेक शर्मा, डॉ. सतीश आदि संविदा कर्मी मौजूद थे। सांसद से लेकर अफसर तक को सौंपा ज्ञापन संविदा कर्मियों ने मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन आंवला सांसद नीरज मौर्य, सपा के पूर्व विधायक आशीष यादव, बसपा नेता हेमेंद्र गौतम व कांग्रेस नगराध्यक्ष मुन्नालाल सागर व अधीक्षण अभियंता अखिलेश कुमार को सौंपा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।