सचिव के खिलाफ एडीओ पंचायत ने शुरू की जांच
Badaun News - ब्लाक आसफपुर की ग्राम पंचायत दौलतपुर के सफाई कर्मचारी सतीश चंद्र ने रिक्शा न मिलने के कारण जहरीला पदार्थ खा लिया। मामले की गंभीरता को देखते हुए बीडीओ ज्योति शर्मा ने जांच शुरू की है और सचिव गौरव सिंह...

ब्लाक आसफपुर की ग्रााम पंचायत दौलतपुर का सफाई कर्मचारी उपचार ले रहा है। इस मामले में बीडीओे ने तो गंभीरता दिखाते हुए जांच शुरू करा दी है। एडीओ पंचायत ने मामले जांच शुरू कर दी है। वहीं बीडीओ ने सचिव से जवाब मांगा है। जिला पंचायत राज अधिकारी ने अभी तक कार्रवाई नहीं की। सोमवार को आसफपुर ब्लाक के एडीओ पंचायत लोकमन ने दौलतपुर गांव के सचिव गौरव सिंह के खिलाफ जांच शुरू कर दी है। बता दें कि ब्लाक आसफपुर की ग्राम पंचायत दौलतपुर में बीते दिनों सफाई कर्मचारी सतीश चंद्र ने परेशान होकर जहरील पदार्थ खा लिया। जिससे सफाई कर्मचारी की हालत बिगड़ गई और अस्पताल में भर्ती है, अस्पताल में सफाई कर्मचारी ने बयान दिया कि ग्राम पंचायत के सचिव पर आरोप लगाया कि सचिव से मांगते-मांगते परेशान हो गया कि उसे गंदगी ढोने को रिक्शा दे दिया जाये।
मगर सचिव ने रिक्शा नहीं दिलाया। इसको लेकर डीपीआरओ से भी कई बार शिकायत की लेकिन कार्रवाई नहीं की। इस मामले में बीडीओ आसफपुर ज्योति शर्मा ने सचिव का लिखित में जवाब तलब किया है। वहीं बीडीओ ने जांच एडीओ पंचायत लोकमन को सौंप दी। एडीओ पंचायत लोकमन ने सचिव गौरव सिंह के मामले में जांच शुरू कर दी है। जिला पंचायत राज अधिकारी यावर अब्बास ने अब तक कार्रवाई नहीं की।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।