Raid on Illegal Gas Agency in Sultanpur 330 Cylinders Seized जिले में पकड़ी गई अवैध रूप से सांलित गैस एजेन्सी, Sultanpur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsSultanpur NewsRaid on Illegal Gas Agency in Sultanpur 330 Cylinders Seized

जिले में पकड़ी गई अवैध रूप से सांलित गैस एजेन्सी

Sultanpur News - सुलतानपुर के लोहरामऊ में अवैध गैस एजेंसी पर छापा मारकर 330 सिलेंडर जब्त किए गए। जिलापूर्ति अधिकारी और एसडीएम ने संयुक्त रूप से छापा मारा। शिकायतों के बावजूद कार्रवाई नहीं हुई थी, जिससे कालाबाजारी बढ़...

Newswrap हिन्दुस्तान, सुल्तानपुरMon, 5 May 2025 06:55 PM
share Share
Follow Us on
जिले में पकड़ी गई अवैध रूप से सांलित गैस एजेन्सी

सुलतानपुर। जिले के लोहरामऊ में अबैध रूप से संचालित गैस एजेन्सी की गोदाम पर जिलापूर्तिअधिकारी व एसडीएम सदर ने संयुक्त रूप से छापा मारा। छापे के दौरान गोदाम में बरामद 330 सिलेंडर कब्जे में लेकर कालाबाजारी का मुकदमा दर्ज कराने की कार्यवाही की जा रही है। जिले में कई माह से अवैध रूप से संचालित गो गैस वितरक एजेन्सी की शिकायत पूर्ति विभाग के अधिकारियों लोगों ने मौखिक रूप से की थी लेकिन कोई ध्यान नही दिया गया। जिससे खुलेआम गो गैस वितरक एजेन्सी का संचालन करने वाला व्यक्ति दुकानों पर कम दाम पर कामार्शियल सिलेंडर बेचता था। इससे एचपी,इंडेन व अन्य कंपनी का सिलिंडर दुकानदार कम खरीदते थे।

सोमवार को जिलापूर्ति अधिकारी जीवेश कुमार व एसडीएम सदर ने संयुक्तरूप से छापा मारकर लोहरामऊ स्थित गोदाम पर छापा मारा। छापे के दौरान अवैध रूप से 300 गैस सिलेंडर बरामद हुआ। गैस वितरक की ओर से कोई अभिलेख नही उपलब्ध कराया जा सका। जिला पूर्ति अधिकारी जीवेश कुमार ने बताया कि अभिलेख प्रस्तुत नही करने पर गैस वितरक के खिलाफ कालाबाजारी का मुकदमा दर्ज कराया जाएगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।