फ्लैट का ताला तोड़कर चोरी करने वाले दो गिरफ्तार
- एक सप्ताह पूर्व बंद फ्लैट का ताला तोड़कर की थी चोरी - कब्जे से

लोनी, संवाददाता। अंकुर विहार थाना पुलिस ने हयात एनक्लेव कालोनी में दिल्ली जल बोर्ड कर्मी के फ्लैट का ताला तोड़कर अलमारी से नकदी व सोने चांदी के आभूषण चुराने वाले बदमाश और उसके साथी को गिरफ्तार किया है। बदमाशों ने एक सप्ताह पूर्व चोरी की घटना को अंजाम दिया था। हयात एनक्लेव कालोनी निवासी नितेश कुमार दिल्ली जल बोर्ड में नौकरी करते है। उन्होंने बताया कि वह पत्नी और दो बच्चों के साथ एक सप्ताह पूर्व शनिवार को ससुराल स्थित रिश्तेदारी में गए थे। सोमवार रात करीब 12 बजे घर लौटने पर उन्हें फ्लैट में चोरी होने का पता चला था।
चोर फ्लैट के मुख्य गेट का ताला तोड़कर कमरे में रखी अलमारी से 15 हजार रुपये, एक मोबाइल, कागजात व सोने चांदी के आभूषण चुरा कर ले गए थे। एसीपी अंकुर विहार अजय कुमार ने बताया कि पीड़ित की शिकायत पर पुलिस चोरों की तलाश में जुटी थी। रविवार को पुलिस ने शुभम निवासी होली चौक शंकर विहार को उसके नाबालिग साथी के साथ मिलक गांव के पास से गिरफ्तार किया। इनके कब्जे से सोने चांदी के आभूषण, घड़ी व एक पीतल की परात बरामद हुई। आरोपी ने अपने फरार साथी का नाम सनव्वर निवासी गांव मिलक थाना अंकुर विहार बताया। पुलिस चोरों के फरार साथी की तलाश में जुटी है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।