चेयरमैन प्रतिनिधि ने टीम बुलाकर कराई नाले की सफाई
Mainpuri News - भोगांव। नेशनल इंटर कॉलेज के नजदीक नाला चोक हो जाने पर नगर पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि ने विद्यालय सचिव के साथ निरीक्षण किया और तत्काल सफाई टीम को बुलाकर

नेशनल इंटर कॉलेज के नजदीक नाला चोक हो जाने पर नगर पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि ने विद्यालय सचिव के साथ निरीक्षण किया और तत्काल सफाई टीम को बुलाकर नाले की सफाई की शुरुआत कराई। सोमवार को चेयरमैन प्रतिनिधि आशीष तिवारी ने नेशनल इंटर कॉलेज की शिकायत पर सचिव नकुल सक्सेना के साथ नाले का निरीक्षण किया और तत्काल लिपिक अमित मिश्रा को पूरी सफाई टीम के साथ आने के निर्देश दिए। उन्होंने सफाई नायक अखिलेश कुमार को निर्देशित किया कि बरसात आने से पहले सभी नालों की नियमित निगरानी करते हुए तलझड़ सफाई को जून के अंत तक करवा दे। इसमें किसी भी प्रकार की लापरवाही बरती जाती है तो कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।