दो जून की रोटी के लिए तरस रहे कई महादलित परिवार
(पेज सात)सूचित जाति में कुछ ऐसे भी परिवार हैं, जिन्हें सरकारी योजनाओं की न तो जानकारी है और न ही उनको किसी प्रकार का लाभ मिला है

दिनारा, एक संवाददाता। सरकारी स्तर पर अनुसूचित जाति-जनजाति के उत्थान के लिए कई कार्य किए जा रहे हैं। इससे दलित-महादलित समुदाय के लोगों का सामाजिक, आर्थिक व शैक्षणिक विकास भी हुआ है। बावजूद अनुसूचित जाति में कुछ ऐसे भी परिवार हैं, जिन्हें सरकारी योजनाओं की न तो जानकारी है और न ही उनको किसी प्रकार का लाभ मिला है। इन्हीं में से एक है प्रखंड क्षेत्र की सैसड़ पंचायत अंतर्गत वार्ड संख्या 11 मैरा गांव के महादलित परिवार। महादलित परिवार से आने वाली संगीता देवी पति जनार्दन बैठा का परिवार सरकारी योजनाओं के लाभ से कोसो दूर है। हालत यह है कि यह परिवार दो जून की रोटी को मोहताज है।
इनका राशन कार्ड भी नहीं बना है। बतायी कि कार्ड बनता तो राशन मिलता। तब कुछ परेशानी दूर होती। कहा कभी-कभी गांव के लोग दया कर कुछ अनाज दे देते हैं, जो पर्याप्त नहीं होती है। ऐसे में हम काफी तंगी में जी रहे हैं। कहा सदैव खेती में काम नहीं मिलता है। कभी-कभी मेहनत मजदूरी का मौका मिलता है, जिससे घर का खर्च नहीं चलता है। बतायी कि भोजन के आभाव में बच्चे रोते-रोते सो जाते हैं। बतायी कि हम गरीबों को कौन देखने वाला है? चुनाव के समय पंचायत के प्रतिनिधि आते हैं। राशन कार्ड, आवास, जॉब कार्ड का आश्वासन देते हैं। लेकिन जीत जाने के बाद कोई सुधि लेने नहीं आता है। घर में कोई बीमार होता है, तो भगवान ही रक्षा करते हैं। बतायी कि उसके दो पुत्र व एक पुत्री है। पति को कभी-कभार काम मिलता है। परिवार में राशन कार्ड, आयुष्मान कार्ड,जॉब कार्ड ,श्रम कार्ड अब तक नहीं बना है। बच्ची पायल की उम्र लगभग छह वर्ष हो गई, लेकिन किसी योजना का लाभ नहीं मिला। बतायी कि सरकारी स्तर पर चलायी जा रही योजनाओं की जानकारी तक नहीं मिल पाती है। यह तो एक बानगी है। कई महादलित परिवार सरकारी योजनाओं के लाभ से वंचित हैं। हालांकि महादलित टोलों में शिविर लगाकर योजनाओं का लाभ दिया जा रहा है। देखना होगा कि इस परिवार को आने वाले दिनों में लाभ मिलती है या नहीं। कहते हैं अधिकारी सरकारी योजनाओं से वंचित लोगों के लिए अनुसूचित जाति-जनजाति टोलों में शिविर आयोजित किये जा रहे हैं। सैसड़ पंचायत की वार्ड नंबर 11 मैरा में महादलित परिवार की समस्या संज्ञान में नहीं थी। जानकारी प्राप्त कर उक्त परिवार को हरसंभव सरकारी योजनाओं का लाभ दिलाया जाएगा। कुलदीप कुमार विभूति, बीडीओ दिनारा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।