Beneficial Rainfall in Jaunsar Bawar and Pahadwadun Relief for Farmers and Natural Water Sources त्यूणी में बारिश से टमाटर की फसल को पहुंचा फायदा, Vikasnagar Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttarakhand NewsVikasnagar NewsBeneficial Rainfall in Jaunsar Bawar and Pahadwadun Relief for Farmers and Natural Water Sources

त्यूणी में बारिश से टमाटर की फसल को पहुंचा फायदा

-बेमौसमी सब्जी उत्पादन और सेब की फसल के लिए फायदेमंद साबित हो रही बारिश फायदेमंद साबित हो रही बारिश -बढ़ती गर्मी से मिल रही निजात त्यूणी, संवाददाता। म

Newswrap हिन्दुस्तान, विकासनगरMon, 5 May 2025 06:56 PM
share Share
Follow Us on
त्यूणी में बारिश से टमाटर की फसल को पहुंचा फायदा

मई माह के पहले सप्ताह से ही हो रही बारिश ने जौनसार बावर के साथ ही पछुवादून में मौसम को सुहावना बना दिया है। वहीं बारिश किसानों और बागवानों के लिए भी वरदान साबित हो रही है। बारिश से फायर सीजन में भी वन विभाग को राहत मिल रही है। बारिश होने से गर्मी के कारण सूख रहे प्राकृतिक पेयजल स्रोत भी पानी की मात्रा बढ़ रही है। एक मई से क्षेत्र में अलग-अलग स्थानों मे हो रही बारिश से लोगों को काफी राहत मिल रही है। सोमवार को त्यूणी तहसील के कई गांवों में झमाझम बारिश हुई। सुबह से ही आसमान में बादल छाए रहे जो दोपहर बाद बरसने शुरू हुए।

इससे बढ़ रही गर्मी से निजात मिलने के साथ ही खेतीबाड़ी को भी फायदा हुआ। बारिश होने से टमाटर फसल उत्पादकों को हर रोज सिंचाई करने से निजात मिली। सेब फलदार पेड़ों को भी पर्याप्त नमी मिली। अमूमन मई माह में गर्मी अपना असर दिखाना शुरू कर देती है, लेकिन इस बार मौसम ने थोड़ी राहत देते हुए गर्मी के प्रकोप को कम कुछ कम कर दिया है। आसमान मे बादल छाने से ओलावृष्टि का खतरा कम हुआ जिससे सेब बागवानों को सबसे ज्यादा फायदा होता दिख रहा है। किसान अर्जुन सिंह, अतर सिंह, प्रदीप जिनाटा, जयपाल चौहान, रोहित, रामलाल बिजल्वाण, मूरत राम, भागी राम डोभाल, ललित, कमल सिंह आदि ने बताया कि क्षेत्र में हुई हल्की बारिश खेती-बाड़ी, बागवानी के लिए फायदेमंद साबित हुई। विकासनगर और आसपास के क्षेत्रों में भी सोमवार सुबह से ही आंशिक बादल छाए रहे। दोपहर बाद चार बजे हल्की बूंदाबांदी हुई। उधर, उद्यान विभाग के एडीओ इंदू भूषण कुमोला ने बताया कि बारिश बागवानी और बेमौसमी सब्जी उत्पादन के लिए फायदेमंद साबित हो रही है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।