विधिक सेवा प्राधिकरण के तत्वावधान में मनाया गया रास्ट्रीय मजदूर दिवस
Sultanpur News - सुल्तानपुर में विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा 'राष्ट्रीय मजदूर दिवस' पर कार्यक्रम आयोजित किया गया। अपर जिला जज विजय गुप्ता ने श्रमिकों के अधिकारों की बात की। मातृत्व शिशु बालिका मदद योजना के तहत...

सुल्तानपुर। विधिक सेवा प्राधिकरण के तत्वावधान में "रास्ट्रीय मजदूर दिवस" पर तहसील सदर के सभागार में कार्यक्रम का आयोजन हुआ। कार्यक्रम में अपर जिला जज विजय गुप्ता मुख्य अतिथि थे। अपर जिला जज विजय गुप्ता ने श्रमिकों के अधिकारों और योगदान को सम्मानित करने की बात कही। सहायक श्रमायुक्त मधुबनराम ने श्रमिकों को सरकारी कल्याणकारी योजनाओं से अवगत कराया। मातृत्व शिशु बालिका मदद योजना के तहत छह लाभार्थियों को महिला कर्मकार को 55 हजार रुपये डीबीटी और 25 हजार की एफडी दी गई। लाभार्थियों में रवि प्रकाश, कुसुम, शिवजीत पाल, जितेन्द्र कुमार, कंचन और रामलखन मौर्या शामिल हैं। यह राशि सीधे उनके बैंक खातों में भेजी गई।
एक दिवंगत श्रमिक की माँ सुनीता देवी को निर्माण कामगार मृत्यु एवं दिव्यांगता सहायता योजना के तहत पुरुष कर्मकार को 31 हजार रुपये डीबीटी और 25 हजार की एफडी प्रदान की गई। साथ ही उन्हें दो लाख रुपये की एफडी भी मिली। इस मौके पर जिला प्रोबेशन अधिकारी पीवी वर्मा ,सहायक श्रम आयुक्त मधुबन राम, उमा मौर्या,अवनीश कुमार,सीडीपीओ सिटी अजीत कुमार, नामिका अधिवक्ता अमित कुमार पांडे ,मध्यस्थ हरिराम सरोज ,सतीश कुमार पांडे ,पैरालीगल वालंटियर ओपी शुक्ला ,योगेश कुमार यादव, विपिन सिंह ,पूनम गौतम, दशरथ ,सुभाष ,साहिल,एडवोकेट अखंडानंद शुक्ला,वरिष्ठ लिपिक आशु सिंह ,तहसील के वरिष्ठ सहायक भृगु देव तिवारी ,पेशकार राजेंद्र कनौजिया ,प्रदीप पाठक, समेत दर्जनों रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।