जिला मजिस्ट्रेट ने किया वेयर हाउस का निरीक्षण
जिला मजिस्ट्रेट आशीष भटगांई ने सोमवार को कलेक्ट्रेट में ईवीएम वेयर हाउस का मासिक निरीक्षण किया। उन्होंने सुरक्षा व्यवस्थाओं की जांच की और सुरक्षाकर्मियों को अनधिकृत व्यक्तियों को प्रवेश न देने के...

जिला मजिस्ट्रेट एवं जिला निर्वाचन अधिकारी आशीष भटगांई ने सोमवार को कलेक्ट्रेट स्थित ईवीएम वेयर हाउस का मासिक निरीक्षण किया। उन्होंने वेयर हाउस में रखी मशीनों के स्ट्रॉग रूम के तालों की जांच की और वहां मौजूद सीसीटीवी तथा अन्य सुरक्षा व्यवस्थाओं का जायजा लिया। हाउस में तैनात सुरक्षाकर्मियों को सख्त निर्देश दिए कि किसी भी अनाधिकृत व्यक्ति को वेयर हाउस परिसर में प्रवेश करने की अनुमति न दी जाए। उन्होंने कहा कि सुरक्षा व्यवस्था में किसी भी प्रकार की लापरवाही नहीं होनी चाहिए और सभी सुरक्षाकर्मी पूरी तत्परता के साथ अपनी ड्यूटी सुनिश्चित करें। निरीक्षण के दौरान सहायक जिला निर्वाचन अधिकारी नरेंद्र प्रसाद देवली, धनी राम टम्टा, भाजपा से जगदीश जोशी, कांग्रेस गोविंद गिरी गोस्वामी आदि उपस्थित थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।