Over 200 Residents Sick in Greater Noida Society Due to Contaminated Water गंदगी मिलने पर आस्था ग्रीन सोसाइटी के बिल्डर को नोटिस, Noida Hindi News - Hindustan
Hindi NewsNcr NewsNoida NewsOver 200 Residents Sick in Greater Noida Society Due to Contaminated Water

गंदगी मिलने पर आस्था ग्रीन सोसाइटी के बिल्डर को नोटिस

ग्रेटर नोएडा वेस्ट के आस्था ग्रीन सोसाइटी में 200 से अधिक लोग बीमार हो गए हैं। स्वास्थ्य विभाग ने गंदगी और दूषित पेयजल के कारण निरीक्षण किया और रखरखाव विभाग को नोटिस जारी किया। एसटीपी के ओवरफ्लो और...

Newswrap हिन्दुस्तान, नोएडाMon, 5 May 2025 06:56 PM
share Share
Follow Us on
गंदगी मिलने पर आस्था ग्रीन सोसाइटी के बिल्डर को नोटिस

नोएडा/ग्रेटर नोएडा, संवाददाता। ग्रेटर नोएडा वेस्ट के सेक्टर-4 स्थित आस्था ग्रीन सोसाइटी में 200 से अधिक लोगों के बीमार होने के बाद स्वास्थ्य विभाग की टीम ने सोमवार को यहां का निरीक्षण किया। टीम ने कई स्थानों पर गंदगी मिलने पर रखरखाव विभाग (बिल्डर) के महाप्रबंधक को नोटिस जारी कर जवाब तलब किया। सोसाइटी में लोगों के बीमार होने का कारण दूषित पेयजल बताया जा रहा है। ग्रेनो प्राधिकरण ने यहां से पानी के नमूने भी जांच के लिए भेजे हैं। जिला मलेरिया अधिकारी श्रुति वर्मा ने टीम के साथ सोसाइटी का निरीक्षण किया। उन्होंने बताया कि सोसाइटी में एसटीपी के ओवरफ्लो होने के कारण गंदा पानी बेसमेंट में भर गया था।

भूमिगत पानी की टंकी के ऊपर बनी दीवार में कई खिड़कियां बनाई गई हैं, लेकिन इसमें जाल नहीं लगाया गया। इस स्थिति में इसमें कोई भी जानवर आदि घुस सकता है, जिससे पानी दूषित होने की पूरी आशंका है। साथ ही, सोसाइटी में कई स्थानों पर कूड़े का ढेर भी मिला। इन पहलुओं को देखते हुए सोसाइटी के रखरखाव विभाग के महाप्रबंधक को नोटिस जारी कर एक हफ्ते में इसे दुरुस्त करने के निर्देश दिए गए हैं। ऐसा नहीं होने पर महामारी ऐक्ट के तहत कार्रवाई की जाएगी। अब तक सोसाइटी में 230 लोग बीमार हो चुके सोसाइटी के चार टावरों में करीब 200 परिवार रहते हैं, जो कई दिनों से दूषित पेयजल की समस्या से जूझ रहे हैं। सोसाइटी के लोगों के अनुसार पानी के सेवन से 230 लोग बीमार हो चुके हैं। सोमवार को भी सोसाइटी में 30 से अधिक लोग बीमार हुए। सोसाइटी के रहने वाले बिपिन सिंह ने बताया कि सोसाइटी में कूड़े का निस्तारण नहीं हो रहा। बेसमेंट में पानी भरा है। जगह-जगह पर जलभराव की समस्या है। एसटीपी का संचालन बंद है। स्वास्थ्य शिविर आज लगेगा स्वास्थ्य विभाग मंगलवार को सोसाइटी में शिविर लगाएगा। शिविर में मरीजों को डॉक्टर परामर्श और दवाएं देंगे। शिविर में आने वाले मरीजों के आधार पर भी इनकी सही संख्या सामने आएगी। इस दौरान पुराने मरीजों की भी जानकारी ली जाएगी। मरीजों की संख्या अधिक होने की स्थिति में शिविर का संचालन बुधवार को भी किया जाएगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।