किसानों की समस्या पर हुई चर्चा
Azamgarh News - आजमगढ़ में किसान एकता समिति की बैठक हुई, जिसमें किसानों ने बंद पड़े खाद विक्रय केंद्र और प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र को शुरू करने की मांग की। इससे किसानों को उर्वरक और ग्रामीणों को बेहतर उपचार मिल सकेगा।...

आजमगढ़, संवददाता। मंदुरी गोदाम के पास रविवार को किसान एकता समिति की बैठक हुई। किसान मजदूरों की समस्या को लेकर चर्चा की गई। किसानों ने पीसीएफ गोदाम मंदुरी के बंद पड़े खाद विक्रय केंद्र को शुरू करने की मांग की। जिससे किसानों को उर्वरक आसानी से उपलब्ध हो सके। इसके साथ ही कंधरापुर में बंद पड़े प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र को शुरू करने की मांग की। जिससे की ग्रामीण क्षेत्र के लोगों को बेहतर उपचार मिल सके। ग्रामीण सचिवालय में समुचित संशाधन उपलब्ध कराने की मांग की गई। छह सूत्री मांगों का ज्ञापन प्रदेश सरकार को भेजा। इस दौरान अध्यक्ष विनोद कुमार यादव, राजदेव, महेंद्र, अखिलेश सहित अन्य लोग उपस्थित रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।