Unnao District Hospital Inspection Minister Criticizes Cleanliness Issues ...जिला अस्पताल में गंदगी पर भड़के मंत्री, सीएमएस को फटकारा, Unnao Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsUnnao NewsUnnao District Hospital Inspection Minister Criticizes Cleanliness Issues

...जिला अस्पताल में गंदगी पर भड़के मंत्री, सीएमएस को फटकारा

Unnao News - उन्नाव में प्रभारी मंत्री ने जिला अस्पताल का औचक निरीक्षण किया। महिला अस्पताल में गंदगी मिलने पर सीएमएस को फटकार लगाई और सुधार के निर्देश दिए। मरीजों ने स्टाफ के खराब व्यवहार की भी शिकायत की। मंत्री...

Newswrap हिन्दुस्तान, उन्नावMon, 5 May 2025 07:14 PM
share Share
Follow Us on
...जिला अस्पताल में गंदगी पर भड़के मंत्री, सीएमएस को फटकारा

उन्नाव,संवाददाता। प्रभारी मंत्री ने सोमवार को जिला अस्पताल का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान महिला अस्पताल में गंदगी मिलने पर सीएमएस को जमकर फटकार लगाई और व्यवस्थाओं को जल्द दुरुस्त कराने के निर्देश दिए। जिले के प्रभारी और पशुधन एवं दुग्ध विकास मंत्री धर्मपाल सिंह यादव, सांसद साक्षी महाराज और डीएम गौरांग राठी सोमवार दोपहर करीब 12:30 बजे जिला अस्पताल पहुंचे। सबसे पहले पुरुष वार्ड पहुंचे। प्रभारी मंत्री ने यहां उपस्थिति पंजिका जांची और भर्ती मरीजों से इलाज के बारे में जानकारी ली। इस दौरान कई मरीजों ने स्टाफ की ओर से अच्छा व्यवहार न बरतने की शिकायत की। इस पर प्रभारी मंत्री का पारा चढ़ गया और उन्होंने सीएमएस डॉ. रियाज अली मिर्जा को ऐसे कर्मियों पर सख्त कार्रवाई करने के निर्देश दिए।

इसके बाद मंत्री महिला अस्पताल के जनरल वार्ड पहुंचे और यहां भर्ती प्रसूताओं से मिले। इस दौरान उन्होंने प्रसूताओं को दिए जा रहे भोजन की गुणवत्ता भी परखी। वार्ड में मौजूद शौचालय में गंदगी देखकर प्रभारी मंत्री बिफर पड़े और सीएमएस डॉ. फौजिया अंजुम को कड़ी फटकार लगाई। स्वच्छता व्यवस्था दुरुस्त कराने के निर्देश दिए। कोट अस्पताल में कुछ अव्यवस्थाएं मिली हैं। साथ ही, मरीजों ने भी अच्छा बर्ताव न होने की शिकायत की है। अस्पताल प्रशासन को व्यवस्थाओं में सुधार करने के निर्देश दिए हैं। इसके बावजूद सुधार न होने पर जिम्मेदारों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। धर्मपाल सिंह, प्रभारी मंत्री सीएमएस ने गंदगी को किया अनदेखा तो मंत्री ने बुलवाया सॉरी जिला महिला अस्पताल की सीएमएस का बर्ताव एक बार फिर चर्चा का केंद्र बना रहा। प्रभारी मंत्री ने जब गंदगी को लेकर सीएमएस को फटकारा तो वह उन्हें अनसुना करने लगीं। यह देखकर प्रभारी मंत्री का पारा चढ़ गया और उन्होंने सीएमएस को फटकारते हुए कहा कि आप गंदगी देखने के बाद इसे अनदेखा कर रही हैं और सॉरी तक नहीं बोल रही हैं। इस पर सीएमएस ने उन्हें सॉरी कहा। नौ माह बाद भी नहीं सुधरी व्यवस्थाएं मंत्री धर्मपाल सिंह ने दूसरी बार जिला अस्पताल का निरीक्षण किया। पिछली बार 17 सितंबर को जिला अस्पताल आए और प्रभारी मंत्री को निरीक्षण के दौरान जमकर अव्यवस्थाएं मिली थीं। इस पर उन्होंने अधिकारियों को फटकार लगाते हुए व्यवस्थाएं बेहतर करने के निर्देश दिए थे। सोमवार को दोबारा निरीक्षण पर पहुंचे और फिर अव्यवस्थाएं देखकर अवाक रह गए।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।