बंद घर का ताला तोड़कर एक लाख की चोरी
Sonbhadra News - करमा थाना क्षेत्र के तिलौलीकला गांव में एक बंद घर का ताला तोड़कर चोरों ने एक लाख रुपये से अधिक के सोने-चांदी के आभूषण और नकदी चुरा ली। जब परिवार के लोग घर पहुंचे, तो उन्हें चोरी की जानकारी मिली।...

घोरावल, हिन्दुस्तान संवाद। करमा थाना क्षेत्र के तिलौलीकला गांव में स्थित एक बंद घर का ताला तोड़कर चोरों ने एक लाख रुपये से अधिक के सोने-चांदी के आभूषण और नकदी पर हाथ साफ कर दिया। सोमवार की सुबह जब परिवार के लोग पहुंचे तो उन्हें घटना की जानकारी हुई। करमा थाना क्षेत्र के तिलौलीकला गांव निवासी फूलमती देवी पटेल पत्नी स्व. प्रेमसिंह पटेल आंगनबाड़ी की रिटायर्ड सुपरवाइजर हैं। फूलमती देवी ने बताया कि वे कुछ दिनों से खैरपुर गांव में अपनी बेटी बेबी सिंह के घर रह रही थीं। उनका बेटा कृष्ण कुमार प्रयागराज में रहता है। बताया कि सोमवार की सुबह जब वह अपनी बेटी के साथ अपने तिलौलीकला स्थित घर पहुंची तो देखा की घर के दरवाजे का ताला टूटा हुआ था।
अंदर जाकर देखा तो सारा सामान बिखरा हुआ था। उन्होंने बताया कि चोरों ने उनके घर में रखा पांच हजार रुपये नकद के साथ ही सोने और चांदी के अभूषण सहित लगभग एक लाख रुपये से अधिक का सामान चोरी कर लिया। उन्होंने घटना की जानकारी डायल 112 पर पुलिस को दी। सूचना मिलते ही पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।