Fastest fifties in IPL meet the top 5 batsmen of all season romario shepherd yashasvi jaiswal यह हैं IPL में सबसे तेज फिफ्टी जमाने वाले, रोमारियो शेफर्ड भी शामिल; लिस्ट में एक तेज गेंदबाज
Hindi Newsफोटोयह हैं IPL में सबसे तेज फिफ्टी जमाने वाले, रोमारियो शेफर्ड भी शामिल; लिस्ट में एक तेज गेंदबाज

यह हैं IPL में सबसे तेज फिफ्टी जमाने वाले, रोमारियो शेफर्ड भी शामिल; लिस्ट में एक तेज गेंदबाज

आरसीबी और सीएसके बीच मैच में रोमारियो शेफर्ड ने शानदार बल्लेबाजी की। शेफर्ड ने तूफानी बल्लेबाजी करते हुए अर्धशतक पूरा किया। उन्होंने मात्र 14 गेंदों पर अपना अर्धशतक पूरा किया। इसके साथ ही वह उन बल्लेबाजों की लिस्ट में शामिल हो गए, जिन्होंने आईपीएल में सबसे तेज फिफ्टी लगाई है। देखिए पूरी लिस्ट...

DeepakSat, 3 May 2025 11:36 PM
1/5

यशस्वी जायसवाल

आईपीएल में सबसे तेज अर्धशतक जमाने का रिकॉर्ड राजस्थान रॉयल्स के यशस्वी जायसवाल के नाम पर दर्ज है। यशस्वी ने मात्र 13 गेंदों में फिफ्टी लगाई है। उन्होंने यह कारनामा आईपीएल 2023 में कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ किया था।

2/5

रोमारियो शेफर्ड

रोमारियो शेफर्ड इस लिस्ट में सबसे लेटेस्ट एंट्री हैं। उन्होंने बेंगलुरु में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और चेन्नई सुपरकिंग्स के बीच मैच में धुआंधार बल्लेबाजी करते हुए मात्र 14 गेंद पर अपना अर्धशतक पूरा किया।

3/5

पैट कमिंस

पैट कमिंस वैसे तो ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज हैं, लेकिन आईपीएल में सबसे तेज अर्धशतक लगाने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट में उनका भी नाम है। कमिंस ने 2022 में केकेआर की तरफ से खेलते हुए मुंबई इंडियंस की टीम के खिलाफ 14 गेंदों में यह कारनामा किया।

4/5

केएल राहुल

केएल राहुल ने भी 14 गेंदों पर अर्धशतक लगाया है। केएल राहुल ने आईपीएल 2018 में पंजाब किंग्स (तब किंग्स इलेवन पंजाब) की तरफ से खेलते हुए यह उपलब्धि अपने नाम की थी। पंजाब के सामने दिल्ली कैपिटल्स (तब दिल्ली डेयरडेविल्स) की टीम थी।

5/5

सुनील नारायण

सुनील नारायण आईपीएल में अपनी धुआंधार बल्लेबाज के लिए जाने जाते हैं। सबसे तेज अर्धशतक लगाने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट में उनका नाम भी शामिल है। आईपीएल 2017 में सुनील ने केकेआर की तरफ से खेलते हुए 15 गेंदों पर अर्धशतक लगाया था।