Bihar City Launches Special Drive to Clear Encroachments on Service Lanes and Drains बगहा शहर में सर्विस लेन व नाले से हटा अतिक्रमण, Bagaha Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsBagaha NewsBihar City Launches Special Drive to Clear Encroachments on Service Lanes and Drains

बगहा शहर में सर्विस लेन व नाले से हटा अतिक्रमण

बगहा शहर के चौक चौराहा पर सर्विस लेन और नालियों पर अतिक्रमणकारियों का कब्जा हो गया है, जिससे लोगों को आवागमन में परेशानी हो रही थी। नगर प्रशासन ने विशेष अभियान चलाकर अतिक्रमण मुक्त कराया और जुर्माना...

Newswrap हिन्दुस्तान, बगहाSat, 3 May 2025 11:37 PM
share Share
Follow Us on
बगहा शहर में सर्विस लेन व नाले से हटा अतिक्रमण

बगहा, नगर प्रतिनिधि। बगहा शहर की चौक चौराहा पर सर्विस लेन व नालों पर अतिक्रमणकारियों का कब्जा हो गया है। जिससे लोगों को आवागमन में काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। वही चौक चौराहा पर जाम की स्थिति बनी रह रही है। आम लोगों को जाम की स्थिति से निजात मिले एवं आवागमन सुचारू हो इसको लेकर नगर प्रशासन की ओर से शनिवार को नगर में विशेष अभियान चलाकर सर्विस लेन व नालियों को अतिक्रमण से मुक्त कराया गया। नप के द्वारा स्थानीय थाने की पुलिस से सहयोग लेकर सभी अतिक्रमणकारियों को सर्विस लेन व नालों से हटाया गया।

साथ ही चिन्हित एक दर्जन से अधिक लोग से अतिक्रमणकरियों पर ब जुर्माना की वसूली किया गया। स्वच्छता पदाधिकारी अब्दुल वाकी ने बताया कि नप प्रशासन के ईओ के निर्देश के आलोक में विशेष अतिक्रमण अभियान चलाया गया। जेसीबी मशीन के साथ बगहा बाजार स्थित एनएच 727 मुख्य पथ में चित्रांगदा सिनेमा चौक से लेकर एनएच के दोनों तरफ सर्विस लेन व नाले से चिन्हित करते हुए लक्ष्मी चौक, बैंक चौराहा,डीएम एकेडमी चौक नगर थाना के समीप तक अभियान चला।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।