Policewoman Suspended for Posting Reel on Social Media in Uniform वर्दी में रील बनाने वाली महिला सिपाही निलंबित, Bagaha Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsBagaha NewsPolicewoman Suspended for Posting Reel on Social Media in Uniform

वर्दी में रील बनाने वाली महिला सिपाही निलंबित

बगहा में एक महिला सिपाही को सोशल मीडिया पर वर्दी में रील बनाकर अपलोड करने के कारण निलंबित किया गया है। एसपी सुशांत कुमार सरोज ने इसकी गंभीरता को समझते हुए कार्रवाई की। महिला सिपाही पहले भी वीडियो...

Newswrap हिन्दुस्तान, बगहाSat, 3 May 2025 11:36 PM
share Share
Follow Us on
वर्दी में रील बनाने वाली महिला सिपाही निलंबित

बगहा, नगर प्रतिनिधि। वर्दी में रिल बनाकर सोशल मीडिया पर अपलोड करना एक महिला सिपाही पर भारी पड़ा। एसपी ने इसे गंभीरता से लेते हुए महिला सिपाही को निलंबित कर दिया है। एसपी सुशांत कुमार सरोज ने बताया महिला सिपाही बगहा थाना परिसर में स्थित कंट्रोल रूम में कार्यरत थी। जो प्रिया पप्पी के नाम से सोशल मीडिया पर आईडी चला रही थी। रील बनाकर उसे अपलोड कर रही थी। उन्होंने बताया कि जब इसकी जानकारी उन्हें मिली तो इसकी जांच की गई। जिसमें मामला सही पाया गया। ऐसे में विभागीय कार्रवाई करते हुए महिला सिपाही को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है।

उन्होंने बताया कि इसके पहले भी महिला सिपाही को वीडियो बनाने के मामले में सस्पेंड किया जा चुका है। अब महिला सिपाही को सस्पेंड कर उस पर विभागीय कार्रवाई को लेकर प्रोसिडिंग चलाई जाएगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।