वर्दी में रील बनाने वाली महिला सिपाही निलंबित
बगहा में एक महिला सिपाही को सोशल मीडिया पर वर्दी में रील बनाकर अपलोड करने के कारण निलंबित किया गया है। एसपी सुशांत कुमार सरोज ने इसकी गंभीरता को समझते हुए कार्रवाई की। महिला सिपाही पहले भी वीडियो...

बगहा, नगर प्रतिनिधि। वर्दी में रिल बनाकर सोशल मीडिया पर अपलोड करना एक महिला सिपाही पर भारी पड़ा। एसपी ने इसे गंभीरता से लेते हुए महिला सिपाही को निलंबित कर दिया है। एसपी सुशांत कुमार सरोज ने बताया महिला सिपाही बगहा थाना परिसर में स्थित कंट्रोल रूम में कार्यरत थी। जो प्रिया पप्पी के नाम से सोशल मीडिया पर आईडी चला रही थी। रील बनाकर उसे अपलोड कर रही थी। उन्होंने बताया कि जब इसकी जानकारी उन्हें मिली तो इसकी जांच की गई। जिसमें मामला सही पाया गया। ऐसे में विभागीय कार्रवाई करते हुए महिला सिपाही को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है।
उन्होंने बताया कि इसके पहले भी महिला सिपाही को वीडियो बनाने के मामले में सस्पेंड किया जा चुका है। अब महिला सिपाही को सस्पेंड कर उस पर विभागीय कार्रवाई को लेकर प्रोसिडिंग चलाई जाएगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।