स्मार्ट सिटी में दूसरे दिन भी जलभराव से जूझते रहे लोग
फरीदाबाद में कई जगहों पर जलभराव की समस्या बनी हुई है, जिससे वाहन चालकों और राहगीरों को कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है। बारिश के बाद जलभराव की स्थिति और खराब हो सकती है। नगर निगम को जल निकासी के...
फरीदाबाद, वरिष्ठ संवाददाता। स्मार्ट सिटी कई ऐसे स्थान हैं, जहां पर 24 घंटे बाद भी जलभराव की समस्या बनी हुई है। इससे वाहन चालकों और राहगीरों को समस्या झेलनी पड़ रही है। इसे देखते हुए लगता है कि जलभराव की समस्या से निपटने के लिए पुख्ता इंतजाम करने की जरूरत है। मानसून आने पर स्थिति और खराब हो सकती है। इसके मद्देनजर समय रहते शहर में जलभराव से निपटने के लिए अभी और पुख्ता इंतजाम करने की जरूरत है। पेश है रिपोर्ट सीवर लाइन डालने के लिए खोदी सड़क से ट्रैफिक के लिए बनी मुसीबत शहर के मिल्क प्लांट रोड पर फरीदाबाद नगर निगम ने सीवर लाइन बिछाने के लिए सड़क तो खोदी थी।
यहां ट्रक सीवर के लिए खोदी गई सड़क में धंस गया । ट्रक के फंसने से जहां ट्रक चालक कई घंटे तक परेशान रहा तो यहां बाकी वाहन चालक भी परेशान हो गए। इससे यहां ट्रैफिक रेंगने लगा। लोगो को आवागमन में काफी परेशानी का सामना करना पडा। यह सड़क जगह-जगह से धंसी हुई है। यहां से गुजर रहे अरविंद सिंगला ने बताया कि मिल्क प्लांट पर सीवर लाइन डालना तो अच्छी बात है, लेकिन लाइन पर पूरी मिट्टी नहीं डाली गई। इससे जमीन धंस रही है। बड़ा हादसा हो गया तो यहां कौन जिम्मेदार होगा। सरकारी स्कूल के पास भरा हुआ था पानी सेक्टर-सात में सरकारी स्कूल के पास बारिश होते ही जलभराव हो जाता है। यहां 24 घंटे बाद भी आसानी से पानी नहीं निकलता है। हर बारिश के बाद यहां इसी तरह के हालात रहते हैं। शुक्रवार को हुई बारिश के बाद भी जलभराव की समस्या बनी हुई है। सरकारी स्कूल के पास से गुजर रहे पैदल राहगीरों के कपड़े खराब हो रहे थे। सेक्टर-सात निवासी डॉ. कमल गुप्ता ने बताया कि सेक्टर-सात में जलभराव को सुधारने के लिए व्यापक सुधार की जरूरत है। यहां पर जलभराव की समस्या लंबे समय से चल रही है। बारिश की वजह से यहां वाहन चालकों से लेकर पैदल राहगीरों के लिए समस्या बन जाती है। नगर निगम प्रशासन को यहां पर जलभराव की समस्या के समाधान के लिए ठोस कदम उठाने चाहिए। सेक्टर-आठ के पास नहीं निकला था पानी सेक्टर-आठ में भी जलभराव की समस्या बनी हुई है। यहां हल्की सी बारिश होते ही पानी जमा हो जाता है। सेक्टर-आठ मार्केट के पास बारिश के दौरान सबसे ज्यादा जलभराव होता है। मार्केट के डीएनडी-केएमपी एक्सप्रेसवे की ओर जाने वाले रास्ते पर जलभराव की समस्या ज्यादा गहरी है। यहां शनिवार सुबह भी जलभराव की समस्या बनी हुई थी। वाहनों के निकलने की वजह से राहगीरों के ऊपर बारिश के पानी के छींटे पड़ रहे थे। यहां से गुजर रहे सेक्टर-आठ निवासी धर्मपाल ने बताया कि शुक्रवार को आई बारिश से सेक्टर-आठ मार्केट में जलभराव हो गया था। यहां निगम ने पानी निकासी की लाइनें नहीं डाली हैं। इस वजह से यहां ज्यादा पानी भरा रहता है। अब मार्केट से काफी पानी तो निकल गया है। फिर भी कुछ जगह पानी खड़ा हुआ है। यहां निगम को वाटर हार्वेस्टिंग सिस्टम और पानी निकासी की लाइनें डालनी चाहिए। इससे यहां जलभराव की समस्या का समाधान हो सकेगा। पल्ला-इस्माइलपुर रोड पर जलभराव से परेशानी बढ़ी पल्ला-इस्माइलपुर रोड पर बारिश का पानी भरा हुआ था। यहां से वाहन चालकों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा था। इस रोड पर हर रोज हजारों की संख्या में वाहन चालक गुजरते हैं। इस इलाके में जलभराव की समस्या काफी गंभीर है। शनिवार को भी यहां सड़क पर पानी भरा हुआ था। पानी भरने से यहां गंदगी भी बढ़ जाती है। यहां पर लंबे समय से जलभराव की समस्या बनी हुई है। लेकिन, नगर निगम प्रशसन यहां पर पानी निकासी के इंतजाम नहीं कर पा रहा है। रोशन नगर निवासी राजेश ने बताया कि एक बार पानी भर जाए तो यहां आसानी से नहीं निकलता है। नगर निगम प्रशासन को यहां पर पानी निकासी के लिए ठोस इंतजाम करने चाहिए। कब्रिस्तान वाली रोड पर जलभराव से समस्या बढ़ी शुक्रवार को हुई बारिश से बड़खल गांव में जलभराव की समस्या बन गई हुई है। शनिवार को यहां कब्रिस्तान वाले रोड पर पानी भरा हुआ था। इस वजह से यहां लोगों को परेशानी झेलनी पड़ रही है। यहां पर जलभराव के लिए पुख्ता इंतजाम नहीं हैं। शिकायत करने के बाद भी यहां पानी निकासी नहीं होती है। हाल ही में नगर निगम प्रशासन ने यहां से पानी की निकासी करवाई थी। अब बारिश की वजह से यहां फिर से पानी भर गया है। बड़खल गांव निवासी शकील ने बताया कि बड़खल गांव में कब्रिस्तान वाली रोड पर जलभराव की समस्या है। यहां कभी सीवर का पानी जमा हो जाता है तो बरसात के मौसम में बारिश की वजह से जलभराव की समस्या पैदा हो जाती है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।