इंजीनियरिंग व मेडिकल प्रवेश परीक्षा को निशुल्क कोचिंग
अल्मोड़ा में निशुल्क कोचिंग क्लासेस का हुआ शुभारंभ अल्मोड़ा में निशुल्क कोचिंग क्लासेस का हुआ शुभारंभ अल्मोड़ा में निशुल्क कोचिंग क्लासेस का हुआ शुभारंभ

जिले के स्कली बच्चों को इंजीनियरिंग व मेडिकल प्रवेश परीक्षाओं के लिए पेस अकादमी की ओर से निशुल्क कोचिंग दी जानी है। शनिवार को निशुल्क कोचिंग क्लासेस का शुभारंभ किया गया। इस दौरान बच्चों ने रंगारंग कार्यक्रम भी प्रस्तुत किए। शनिवार को उदय शंकर नृत्य अकादमी फलसीमा निशुल्क कोचिंग क्लासेस का शुभारंभ किया गया। कार्यक्रम में शिक्षा विभाग के अधिकारियों, प्रधानाचार्यों व पेस अकादमी के अधिकारियों ने प्रतिभाग किया। स्कूलों में इस योजना को बेहतर तरीके से संचालन पर चर्चा की। कार्यक्रम में पहुंचे डीएम आलोक कुमार पांडेय ने कहा कि यह पहल जिले के स्कूली बच्चों के भविष्य को सुनहरा बनाने के उद्देश्य से की गई है।
उन्होंने शिक्षा विभाग के अधिकारियों व प्रधानाचार्यों से बच्चों के समुचित रूप से इस पहल का लाभ दिलाने को कहा। वहीं, स्कूलों बच्चों की ओर से विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमों की भी प्रस्तुति दी गई। डीएम ने सभी अधिकारियों व कर्मचारियों को मतदाता जागरूकता के तहत शत प्रतिशत मतदान की शपथ भी दिलाई। यहां सीडीओ दिवेश शाशनी, ज्वाइंट मजिस्ट्रेट रानीखेत राहुल आनंद, सीईओ अत्रेय सयाना, पेस संस्था के निदेशक गौरव बसरानी आदि रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।