Residents of Ward 33 Western Gopalpur Raise Concerns Over Drainage Streetlights and Basic Amenities वार्ड-33 के लोग मांगें स्ट्रीट लाइट नाला की निकासी, पार्क व वद्यिालय, Motihari Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsMotihari NewsResidents of Ward 33 Western Gopalpur Raise Concerns Over Drainage Streetlights and Basic Amenities

वार्ड-33 के लोग मांगें स्ट्रीट लाइट नाला की निकासी, पार्क व वद्यिालय

पश्चिमी गोपालपुर मोहल्ले के निवासियों ने वार्ड-33 में जल निकासी, स्ट्रीट लाइट, पार्क और सरकारी स्कूल की कमी को लेकर समस्याएँ उठाई हैं। मोहल्ले में आवारा सूअरों का आतंक है और पुरानी सड़कों की मरम्मत की...

Newswrap हिन्दुस्तान, मोतिहारीSat, 3 May 2025 11:37 PM
share Share
Follow Us on
वार्ड-33 के लोग मांगें स्ट्रीट लाइट नाला की निकासी, पार्क व वद्यिालय

शहर के वार्ड-33 अंतर्गत पश्चिमी गोपालपुर मोहल्ले में कई गलियां हैं। प्रत्येक गली के लोगों की अपनी-अपनी समस्याएं हैं। किसी ने कहा कि नाले से जलनिकासी नहीं है। इससे नाला सालोंभर जाम रहता है। इस कारण नाला की समुचित सफाई नहीं हो पाती है। बेमौसम बारिश में भी सड़क पर नाले का पानी जमा हो जाता है। कुछ ने कहा कि स्ट्रीट लाइट लंबे समय से खराब है। नया स्ट्रीट लाइट नहीं लगायी जा रही है। पुरानी स्ट्रीट लाइट की मरम्मत से ही काम चलाया जा रहा है। पश्चिमी गोपालपुर मोहल्ले के रविनारायण राय, दिनेश कुमार सिंह, सुधांशु कुमार, अभय सिंह, विजय कुमार ठाकुर, अर्चना देवी, योगेंद्र प्रसाद कुशवाहा, मनोज जयसवाल, संजय कुमार श्रीवास्तव, भोला तिवारी, विजय भान सिंह कुशवाहा, पवन कुमार, लक्ष्मण चौधरी, रंजीत श्रीवास्तव, मदन सहनी ने कहा कि इस वार्ड की गलियों में अलग-अलग समस्याएं हैं।

इस वार्ड की लगभग 5500 आबादी है। यहां नागरिक सुविधाओं का अभाव है। लोगों की प्रमुख मांगों में नाला की निकासी व सफाई, टूटे स्लैब, स्ट्रीट लाइट व सड़क की मरम्मत आदि शामिल है। गली नंबर-2 के इंट्री प्वाइंट पर बिजली पोल वर्षों से लगा है। इससे आने-जाने में बहुत दक्कित होती है। दोनों साइड से लोगों ने भी अतक्रिमण कर लिया है। यहां की सड़क भी क्षतग्रिस्त हो चुकी है। इसकी मरम्मत आवश्यक है। गली नंबर एक में नर्मिति नाला की निकासी नहीं होने अक्सर जाम रहता है। बारिश के बाद सड़क पर पानी जमा हो जाता है। स्ट्रीट लाइट लंबे समय से खराब है। खराब स्ट्रीट लाइट की ही मरम्मत कराकर काम चलाया जा रहा है। वार्ड में पार्क व सरकारी स्कूल खोलने की उठी मांग : मोहल्ला के लक्ष्मण चौधरी, रंजीत श्रीवास्तव, मदन सहनी, पप्पू सिंह, संतोष सिंह ने कहा कि इस वार्ड में एक भी पार्क नहीं है। इससे लोगों को सुबह-शाम सड़क पर टहलने की मजबूरी है। खास कर बुजुर्गों व महिलाओं को सड़क पर टहलने में दक्कित होती है। उन्हें सड़क दुर्घटना का भय सताता रहता है। लोगों ने कहा कि इस वार्ड में सरकारी स्कूल खोलने की जरूरत है। कचहरी रोड के उस पार एक वद्यिालय है, जहां बच्चों को जाने में दुर्घटना का डर बना रहता है। घर की चहारदीवारी खोद दे रहे सूअर : मोहल्ले में आवारा पशुओं का आतंक है। स्थानीय लोगों ने कहा कि खासकर सूअर घर की चहारदीवारी खोद दे रहे हैं। इसके अलावा सूअर मोहल्ले में भोजन की तलाश में नाला का स्लैब उखाड़ दे रहे हैं। इससे लोगों को सड़क पर गिरने का डर बना रहता है। अंधेरे में असामाजिक तत्वों का लगता जमावड़ा : मुहल्ले के अधिकतर बिजली के पोल पर वेपर लाइट खराब हैं। खराब लाइट की मरम्मत कराकर काम चलाया जा रहा है। खासकर वार्ड के परशुराम नगर में असामाजिक तत्वों का जमावड़ा लगता है। निगम को टैक्स देते हैं, उस अनुरूप सुविधाएं नहीं मिलती हैं। मोहल्ले की सड़क पुरानी, मरम्मत जरूरी : लोगों ने बताया कि मोहल्ले में अधिकतर सड़कें पुरानी हो चुकी हैं। कई सड़कें तो क्षतग्रिस्त हो चुकी हैं। अब इसकी मरम्मत आवश्यक है। नाला का पानी ओवरफ्लो होकर सड़क पर बहता है। इससे सड़क टूट रही है। शिकायतें 1.वार्ड-33 अंतर्गत पश्चिमी गोपालपुर मोहल्ले में नाला से जल की निकासी नहीं है। इससे नाला सालों भर जाम रहता है। 2.नाला व मोहल्ले की गलियों की समुचित सफाई नहीं हो पाती है। बेमौसम बारिश में भी सड़क पर नाला का पानी जमा हो जाता है। 3.स्ट्रीट लाइट लंबे समय से खराब है। नया स्ट्रीट लाइट नहीं लगायी जा रही है। मरम्मत से काम चलाया जा रहा है। 4.इस वार्ड में एक भी पार्क नहीं है। इससे लोगों को सुबह-शाम सड़क पर टहलने की मजबूरी है। दुर्घटना का भय रहता है। 5.वार्ड में सरकारी स्कूल नहीं है, बच्चों को सड़क पार कर बाल निकेतन मध्य वद्यिालय जाना पड़ता है। सुझाव 1.वार्ड- 33 अंतर्गत पश्चिमी गोपालपुर मोहल्ले में नाला की निकासी की व्यवस्था की जाए। इससे नाला साफ रहेगा। 2.नाला व मोहल्ले की गलियों की समुचित सफाई की व्यवस्था हो। बारिश में भी सड़क पर नाला का पानी जमा नहीं हो सकेगा। 3.लंबे समय से खराब स्ट्रीट लाइट को तत्काल बदलने की जरूरत है। इससे रात में भी घर से बाहर निकलने में डर नहीं रहेगा। 4.वार्ड में पार्क का नर्मिाण आवश्यक है। इससे लोगों को सुबह-शाम टहलने में सुविधा होगी। दुर्घटना का भय नहीं रहेगा। 5.वार्ड में सरकारी स्कूल खोलने की जरूरत है। बच्चों को सड़क पार कर वद्यिालय जाना नहीं पड़ेगा। बोले जम्मिेदार निजी कोष से वेपर की मरम्मत करायी जाती है। दो सौ पोल पर नंबरिंग करायी गयी है, जल्द नई लाइट लगायी जाएगी। मोहल्ले में नियमित रूप से सफाई करायी जाती है। वार्ड में 10 सड़कों का नर्मिाण कराया गया है, 10 नई सड़कों के नर्मिाण का प्रस्ताव नगर निगम प्रशासन को भेजा गया है। टेंडर की प्रक्रिया पूरी होते ही काम शुरू हो जाएगा। -सुधा झा, वार्ड पार्षद, वार्ड नंबर - 33

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।