एक हजार छात्रों की विशेष प्रैक्टिकल परीक्षा की तैयारी
मुजफ्फरपुर में बीआरएबीयू में स्नातक विशेष परीक्षा पार्ट वन के छात्रों की प्रैक्टिकल परीक्षा फिर से ली जाएगी। परीक्षा बोर्ड ने प्रस्ताव पास कर दिया है। इस बार 1000 छात्रों की परीक्षा का रिजल्ट पेंडिंग...

मुजफ्फरपुर, प्रमुख संवाददाता। बीआरएबीयू में स्नातक विशेष परीक्षा पार्ट वन के जिन छात्रों की प्रैक्टिकल परीक्षा छूट गई थी, उनकी फिर से परीक्षा लेने की तैयारी की जा रही है। परीक्षा बोर्ड से इन छात्रों की परीक्षा लेने का प्रस्ताव पास हो गया है। ऐसे छात्रों की संख्या एक हजार बताई जा रही है। प्रैक्टिकल परीक्षा नहीं होने के कारण इन छात्रों का रिजल्ट पेंडिंग हो गया है। परीक्षा नियंत्रक डॉ. सुबा लाल पासवान का कहना है कि जल्द ही इस बारे में अधिसूचना जारी की जायेगी। बिहार विवि में ओल्ड कोर्स के छात्रों के लिए विशेष परीक्षाएं हो रही हैं।
विशेष परीक्षा पार्ट वन के बाद विशेष परीक्षा पार्ट टू 16 मई से होगी। इस परीक्षा में 21 हजार परीक्षार्थी शामिल होंगे। स्पेशल पार्ट 2 की परीक्षा का प्रैक्टिकल स्थगित बीआरएबीयू में स्नातक की स्पेशल परीक्षा पार्ट टू के प्रैक्टिकल को फिलहाल स्थगित कर दिया गया है। यह परीक्षा पहले 3 से 10 मई तक होनी थी। परीक्षा विभाग की तरफ से जारी नोटिस में कहा गया है कि प्रैक्टिकल परीक्षा के लिए जो केंद्रों की सूची और बाह्य परीक्षकों की सूची जारी की गई थी उसे स्थगित किया जाता है। सूत्रों के मुताबिक प्रैक्टिकल परीक्षा में होम सेंटर की बजाय एक कॉलेज का केंद्र दूसरे कॉलेज में दिया गया था। कुछ कॉलेज के केंद्र काफी दूर थे, इसलिए छात्रों ने इसका विरोध किया था। इसके बाद परीक्षा केंद्र और बाह्य परीक्षकों की सूची स्थगित की गई है। स्पेशल पार्ट टू के बाद होगी पार्ट थ्री की परीक्षा बीआरएबीयू में स्पेशल पार्ट टू के बाद पार्ट थ्री की भी परीक्षा होगी। परीक्षा विभाग का कहना है कि तीनों परीक्षा होने के बाद जो छात्र छूट जायेंगे उनके लिए एक अंतिम मौका दिया जायेगा। उसके बाद छात्रों को कोई मौका नहीं मिलेगा। परीक्षा नियंत्रक का कहना है कि कुलपति व अधिकारियों से बातचीत और आदेश मिलने के बाद छूटे हुए परीक्षार्थियों को एक मौका दिया जायेगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।