Police Advertisements Posted at Homes of Three Fugitive Accused in Attack Case पुलिस पर हमले के आरोपियों के घर चिपकाए गए इश्तेहार, Gaya Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsGaya NewsPolice Advertisements Posted at Homes of Three Fugitive Accused in Attack Case

पुलिस पर हमले के आरोपियों के घर चिपकाए गए इश्तेहार

धनगांई पुलिस ने इटमा गांव में पुलिस पर हमले के मामले में फरार चल रहे तीन आरोपियों के घर इश्तेहार चिपकाए। थानाध्यक्ष आनंद राम ने बताया कि चंदन यादव, सोनू यादव और छोटू मंडल फरार हैं। न्यायालय के आदेश के...

Newswrap हिन्दुस्तान, गयाSun, 4 May 2025 06:36 PM
share Share
Follow Us on
पुलिस पर हमले के आरोपियों के घर चिपकाए गए इश्तेहार

पुलिस पर हमला मामले में फरार चल रहे तीन आरोपियों के घर धनगांई पुलिस ने इटमा गांव में इश्तेहार चिपकाए। इस संबंध में थानाध्यक्ष आनंद राम ने बताया कि कुछ महीने पहले सुरक्षाबलों पर हमले मामले में कई लोगों को नामजद बनाया गया था। संबंधित मामले में चंदन यादव, सोनू यादव, छोटू मंडल फरार चल रहे थे। न्यायालय से आदेश प्राप्त होने के बाद आरोपियों के घर पर इश्तेहार चिपकाए गए और माइकिंग के जरिए लोगों को बताया गया कि फरार चल रहे लोग पुलिस पर हमले मामले में आरोपी हैं। इश्तेहार चिपकाए जाने के बाद भी अगर आत्म समर्पण नहीं करते हैं, तो उनके घर की कुर्की-जब्ती की जाएगी।

सुरक्षा बलों की इस कार्रवाई के दौरान बड़ी संख्या में ग्रामीण जुट गए थे। गौरतलब हो कि कुछ महीने पहले बालू तस्करों द्वारा इटमा गांव के समीप सुरक्षा बलों पर हमला कर दिया गया था। जिसमें कई पुलिसकर्मी घायल हो गए थे और पुलिस वाहन को भी क्षतिग्रस्त कर दिया गया था।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।