समाजिक व राजनीतिक रूप से मजबूत होना आवश्यक
राज इंटर कॉलेज के सभागार में शनिवार को राष्ट्रभक्त दानवीर भामाशाह की जयंती मनाई गई। कार्यक्रम में भामाशाह की पूजा अर्चना की गई और विधायक डॉ. अनिल कुमार ने मातृभूमि की रक्षा के लिए उनके योगदान की...
राज इंटर कॉलेज के सभागार में शनिवार को राष्ट्रभक्त दानवीर भामाशाह की जयंती मनाई गई। तैलिक साहू सभा की ओर से आयोजित समारोह की शुरुआत भामाशाह की पूरे विधि विधान के साथ पूजा अर्चना की गई। तैलिक साहू सभा के सुनील साहू व बेबी देवी ने बतौर यजमान बन पूजा अर्चना की। कार्यक्रम की शुरुआत द्वीप प्रज्ज्वलित कर और भामाशाह के तैलीय चित्र पर माल्यार्पण कर किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित क्षेत्रीय विधायक डॉ. अनिल कुमार ने कहा कि भामाशाह ने मातृभूमि की रक्षा के लिए धन से महाराणा प्रताप सहयोग किया गया था। भामाशाह का कथन रक्षा के लिए युद्ध भी कर सकता हूं यह हम सभी के लिए अनुकरणीय है।
समाज के हर वर्ग के लोगों को मातृभूमि की रक्षा के लिए ऐसी इच्छाशक्ति रखनी चाहिए। तैलिक साहू सभा के प्रखण्ड अध्यक्ष अजय साहू ने कहा कि समाज की कुरीतियों को दूर करने के लिए हमें समाजिक व राजनीतिक रूप से मजबूत होना होगा। वक्ताओं ने भामाशाह के व्यक्तित्व व कृतित्व प्रकाश डालते हुए अपने पूर्वज भामाशाह की तरह कम से कम एक परिवार को सहयोग करने की अपील की ताकि समाज के अंतिम पायदान पर भी रहने वाले लोग की मदद मिल सके। समाज को एकजुट होने की अपील भी की। कार्यक्रम की अध्यक्षता अजय साव व संचालन पूर्व सैनिक राजेश साहू ने की। कार्यक्रम में रमेश कुमार गुप्ता, सुधीर कुमार, सचिव प्रभाष आनंद साहू, रंजीत मुखिया, जितेंद्र कुमार, मनीष साव, निक्की, धीरज, कमलेश साहू, विजय गुप्ता, सुग्रीव गुप्ता आदि शामिल हुए।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।