Bihar University VC Inspects Evaluation Process of Undergraduate Answer Sheets वीसी ने लिया कॉपियों के मूल्यांकन का जायजा, Muzaffarpur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsMuzaffarpur NewsBihar University VC Inspects Evaluation Process of Undergraduate Answer Sheets

वीसी ने लिया कॉपियों के मूल्यांकन का जायजा

बिहार विश्वविद्यालय के सामाजिक विज्ञान भवन में स्नातक उत्तरपुस्तिका मूल्यांकन कार्य का निरीक्षण कुलपति प्रो. दिनेश चंद्र राय ने किया। उन्होंने मूल्यांकन की प्रगति, शिक्षकों की उपस्थिति और अन्य...

Newswrap हिन्दुस्तान, मुजफ्फरपुरSun, 4 May 2025 06:12 PM
share Share
Follow Us on
वीसी ने लिया कॉपियों के मूल्यांकन का जायजा

मुजफ्फरपुर, प्रमुख संवाददाता। बिहार विश्वविद्यालय के सामाजिक विज्ञान भवन में चल रहे स्नातक उत्तरपुस्तिका मूल्यांकन कार्य का रविवार को कुलपति प्रो. दिनेश चंद्र राय ने निरीक्षण किया। इस दौरान विश्वविद्यालय के कुलानुशासक प्रो. बी.एस. राय और मूल्यांकन निदेशक डॉ. दिलीप कुमार उनके साथ थे। निरीक्षण के दौरान कुलपति ने मूल्यांकन की प्रगति, शिक्षकों की उपस्थिति और केंद्र की अन्य व्यवस्था की जानकारी ली एवं सभी शिक्षकों को समयबद्ध और निष्पक्ष मूल्यांकन के लिए प्रोत्साहित किया। उन्होंने कॉपी जांच प्रक्रिया की गति और पारदर्शिता की सराहना करते हुए आवश्यक दिशा-निर्देश भी दिए। मूल्यांकन केंद्र का अवलोकन करने के बाद उन्होंने यह भरोसा जताया कि मूल्यांकन कार्य निर्धारित समय सीमा के भीतर पूर्ण कर लिया जाएगा ताकि विद्यार्थियों को समय पर परिणाम उपलब्ध हो सके।

विश्वविद्यालय के सामाजिक विज्ञान भवन में बने मूल्यांकन केंद्र के ऊपरी तल्ले पर भूगोल एवं गृह विज्ञान विषयों की जबकि भूतल पर राजनीति शास्त्र, इतिहास एवं हिंदी विषयों की उत्तरपुस्तिकाओं की जांच की जा रही है। निरीक्षण के दौरान मूल्यांकन कार्य में संलग्न प्रो. सतीश कुमार, डॉ. सीमा, डॉ. नवल आदि उपस्थित थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।