भागलपुर: ट्रेन पर पत्थर मारने वालों के खिलाफ होगी कठोर कार्रवाई
भागलपुर में वंदे भारत ट्रेन पर असामाजिक तत्वों द्वारा पत्थर फेंकने की घटना के बाद रेलवे अधिकारियों ने सतर्कता बढ़ा दी है। आरपीएफ और जीआरपी की टीमों को अलर्ट किया गया है। घटनाओं की पुनरावृत्ति को रोकने...

भागलपुर। वंदे भारत ट्रेन में असामाजिक तत्वों के द्वारा पत्थर मारे जाने की घटना के बाद रेलवे अलर्ट के अधिकारी सक्रिय दिख रहे है। दो दिन पहले बरौनी - कटिहार रेल खंड के बिहपुर - नवगछिया स्टेशन के बीच वंदे भारत ट्रेन में पत्थर मारे जाने की घटना के बाद आरपीएफ और जीआरपी की टीम का अलर्ट कर दिया गया है। आरपीएफ इंस्पेक्टर अमित कुमार गिरी ने बताया कि वंदे भारत ट्रेन में पत्थर मारने की घटना नहीं हो इसको लेकर कई चरण में विशेष रूप से घ्यान रखा जा रहा है। कई जगहों पर स्थानीय लोगों और ग्राम प्रधान के साथ बैठक कर अपील की जा रही है कि ट्रेन में पत्थर मारने की घटना को अंजाम नहीं दें।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।