Drivers Union Meeting Accuses Officials of Misusing Government Vehicles राजकीय वाहनों के निजी उपयोग का लगाया आरोप, Almora Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttarakhand NewsAlmora NewsDrivers Union Meeting Accuses Officials of Misusing Government Vehicles

राजकीय वाहनों के निजी उपयोग का लगाया आरोप

राजकीय वाहन चालक महासंघ की बैठक में चालकों ने अधिकारियों पर जिले से बाहर राजकीय और अनुबंधित वाहनों के निजी उपयोग का आरोप लगाया। बैठक में मोहन आर्या को विदाई दी गई और पीसी जोशी को प्रांतीय कार्यकारिणी...

Newswrap हिन्दुस्तान, अल्मोड़ाMon, 5 May 2025 10:32 PM
share Share
Follow Us on
राजकीय वाहनों के निजी उपयोग का लगाया आरोप

राजकीय वाहन चालक महासंघ की बैठक हुई। बैठक में चालकों ने अधिकारियों पर जिले से बाहर राजकीय व अनुबंधित वाहनों का निजी उपयोग का आरोप लगाया। इसको लेकर विरोध भी जताया। विकास भवन परिसर में हुई बैठक में पूर्व जिलाध्यक्ष व राजस्व विभाग में चालक के पद पर कार्यरत मोहन आर्या को सेवानिवृत्त होने पर विदाई दी गई। महासंघ की जिला शाखा के पीसी जोशी को प्रांतीय कार्यकारिणी में क्षेत्रीय मंत्री, पूरन सिंह को संयुक्त सचिव और रमेश चंद्र को प्रचार मंत्री बनाने पर खुशी जताई। इसके अलावा बैठक में कहा कि कई विभागों में राजकीय वाहन चालक होने के बावजूद अन्य स्रोत के चालकों से बिना कार्यालय आदेश के अधिकारी मनमाने ढंग से कार्य लेते हैं।

कुछ अधिकारियों की ओर से कई बार जिले से बाहर राजकीय व अनुबंधित वाहनों का निजी कार्य के लिए प्रयोग किया जा रहा है जो कि उचित नहीं है। यहां जिलाध्यक्ष पूरन सिंह, पीसी जोशी, रमेश चंद्र, जगत सिंह, तारा दत्त पांडे, कासिम हुसैन, दिनेश जोशी, दीनू बुर्फाल, एनबी जोशी, दयाल मेहता, कमलापति, बालम सिंह भाकुनी, ओम प्रकाश, नरेंद्र प्रसाद, राजेंद्र कुमार, अरविंद शर्मा आदि रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।