सई नदी में डूबने से युवक की मौत
Pratapgarh-kunda News - सई नदी में भैंस को नहलाते समय 45 वर्षीय रेहान अहमद की डूबने से मौत हो गई। वह मुंबई में रहता था और हाल ही में घर आया था। महुआरी घाट पर भैंस को नहलाने के दौरान गहरे पानी में गिर गया। ग्रामीणों ने उसे...
रखहा, हिन्दुस्तान संवाद। सई नदी में भैंस को नहलाते समय गहरे पानी में डूबने से युवक की मौत हो गई। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। दिलीपपुर थाना क्षेत्र के यहियापुर निवासी शराफत अली का बेटा 45 वर्षीय रेहान अहमद मुंबई में रहता था। वह इस बीच घर आया था। सोमवार दोपहर गांव के पास सई नदी के महुआरी घाट पर भैंस को नहलाने के दौरान वह गहरे पानी में डूब गया। काफी देर तक बाहर नहीं निकला तो ग्रामीणों की भीड़ जमा हो गई। उसे किसी तरह पानी से बाहर निकाला। हॉस्पिटल ले जाने की तैयारी की जा रही थी तभी उसकी सांस थम गईं।
सूचना पर दिलीपपुर पुलिस पहुंची और शव कब्जे में ले लिया। एसओ शत्रुध्न वर्मा ने बताया कि भैंस को नहलाने के दौरान गहरे पानी में जाने से उसकी मौत हुई है। शव का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।