कंप्यूटर सेंटर में चोरी, सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई वारदात
Basti News - बस्ती, हिटी। कंप्यूटर सेंटर से 165000 नकदी समेत मोबाइल फोन चोरी होने का

बस्ती, हिटी। कंप्यूटर सेंटर से 165000 नकदी समेत मोबाइल फोन चोरी होने का मामला प्रकाश में आया है। कंप्यूटर सेंटर में लगे सीसीटीवी कैमरे में पूरी वारदात कैद हुई है। पीड़ित ने पुलिस को तहरीर देकर न्याय की गुहार लगाई है। गौर थाना क्षेत्र के नगर पंचायत बभनान वार्ड नंबर 12 दीनदयालनगर निवासी राजेंद्र लाल ने गौर पुलिस को दिए तहरीर में बताया है कि वे अपने व्यक्तिगत काम से लखनऊ गए थे। 6:30 बजे एक चोर कंप्यूटर प्वाइंट सेंटर में घुस गया और लॉक तोड़कर उसमें रखा 165000 नकदी व मोबाइल फोन चुरा ले गया। पूरी वारदात कंप्यूटर सेंटर में लगे अलग-अलग सीसीटीवी कैमरों में कैद हुई है।
वारदात का वीडियो फुटेज सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। साथ ही पीड़ित द्वारा चोर को पकड़ने में मदद करने वाले को इनाम देने की भी बात कही गई है। इस बाबत चौकी प्रभारी बभनान अनंत कुमार मिश्रा ने बताया कि तहरीर मिली है। सीसीटीवी कैमरे में कैद हुए चोर को चिन्हित करने के लिए पुलिस टीम काम कर रही है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।